कुत्बे आलम शाह का उर्स 29 को, तैयारियां शुरू

badmer newsबाड़मेर 25 मई।
सूजों का निवाण स्थित दरगाह पीर सैय्यद कुत्बे आलम शाह जीलानी उर्फ दादा मियां का सालाना उर्स 29 मई को मनाया जाएगा। साथ ही दारूल उलूम फैजे सिद्धीकिया संस्था का वार्षिक जलसा भी होगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
दारूल उलूम फैजे सिद्धीकिया संस्था सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि दरगाह शरीफ का सालाना उर्स मुबारक 29 मई को शुरू होगा। 29 मई को दोपहर बाद नमाजे जोहर खत्मे बुखारी का कार्यक्रम होगा। बाद नमाजे मगरिब दारूल उलूम फैजे सिद्धी किया संस्था के विद्यार्थियों का कार्यक्रम एवं बाद नमाजे ईषा उल्माएं किराम के नूरानी बयानत के अलावा इस वर्ष सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें दस्तारबन्दी होगीं 30 मई को सुबह बाद नमाजे फज्र दरगाह शरीफ पर चादर पोषी व दुआ के कार्यक्रम के बाद उर्स का समापन होगा।
उर्स के दौरान जायरीनों के जिए शामियाना टेन्ट, ठण्डे पानी की व्यवस्था व लंगर का इन्तजाम होगा।
जलसा की तैयारिया संस्था सरपरस्त पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की देख रेख में की जा रही है। इसके अलावा करीबी गांवों के लोगों को जायरियों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य सौंपे गए।
अब्दुल रषीद
सचिव
मो.-9414106725

error: Content is protected !!