रोगी सेवा केन्द्र को नियम विरूद्व भाजपा के दबाव के आकर खाली कराने पर की निंदा

baran samacharफ़िरोज़ खानबारा, ( राजस्थान ) ।29 मई। श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय बारां में वर्षो से संचालित निःशुल्क सेवा प्रकल्प जिसमें चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को निःशुल्क दूध, दलिया, भोजन, ब्लड, ठहरने के लिए स्थान एवं मृतक पार्थिव देह को ट्रस्ट की एम्बूलेंस के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाए जाने आदि सेवाएं प्रदान की जा रही थी। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष सत्यनारायण भूमल्या ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बारां जिला चिकित्सालय में पीडित मानव की सेवार्थ ट्रस्ट के माध्यम से संचालित उक्त सभी निशुल्क सेवाएं बरसों से निरंतर जारी थी तथा इन सेवाओं के लिए ट्रस्ट द्वारा कभी भी सरकार से सहयोग प्राप्त नहीं किया जाकर अपने स्तर पर संसाधन जुटाकर उपलब्ध करवायी जा रहा था। भूमल्या ने बताया कि राजनैतिक द्वेषतावश भाजपा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे एवं उनके सांसद पुत्र श्री दुष्यंतसिंह इस मानव सेवा के पुनीत कार्य को बंद करवाना चाहते थे तथा उनके द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या करते हुए बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के 26 मई 2016 को रोगी सेवा केन्द्र को इस प्रकार खाली करवाया गया जैसे रोगी सेवा केन्द्र का संचालन मानव सेवा के लिए नही होकर किसी आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। इसके लिए प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण चिकित्सालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया एवं रोगी सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को बंदी बनाकर सामानों को नियम विरूद्व भरकर ले जाया गया। इस लोकतंत्र विरोधी घटना जिसमें भाजपा के दबाव में प्रशासन द्वारा रोगी सेवा केन्द्र को खाली करवाकर लाखों रूपए का सामान भरकर ले जाया गया, की पूर्व सभापति राजेन्द्र भूमल्या, कैलाश पारस, हरिराम ऐरवाल, पार्षद शिवशंकर यादव, नवीन सोन, प्रदीप बैरवा, पन्नालाल ऐरवाल, आनन्द यादव, गौरीशंकर यादव, रमेश जयंत, मोहनलाल, सूरज यादव आदि कांग्रेसजनों द्वारा कटु शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए संचालित इस रोगी सेवा केंद्र को बंद कराए जाने पर इस कार्यवाही में लिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों को ईश्वर कभी माफ नही करे

error: Content is protected !!