फ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) ।29 मई। व्यक्ति स्वंय के नाम से नही अपितु संघर्ष से मुकाम हासिल करता है जो सदैव व्यापारियों के दुख दर्द में शरीक रहकर उनके निराकरण में तत्परता दिखाता है, सफलता उसके कदम चूमती है। यह उदगार धानमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवकीनंदन बंसल ने गत रात्रि को सर्राफा संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। बंसल ने कहा कि कुछ बिरले ही लोग होते है जो व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ जनसेवा के कार्यो में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते है। बारां सर्राफा संघ भी एक ऐसी ही संस्था है जो जन सेवा के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यो में भी बढ चढकर अपनी हिस्सेदारी व्यक्त करते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है। सर्राफा व्यापार संघ के नवी बार अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल के सम्मान समारोह में वरिष्ठ व्यवसायी जयनारायण हल्दिया, जगदीश प्रसाद सिंघल, संरक्षक विनोद गर्ग सहित डेढ सौ से अधिक सर्राफा कारोबारी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित समारोह में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी वर्ष में सर्राफा संघ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बारां शहर की 21 गरीब कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार पूरी तरह निशुल्क कराएगा। इसके लिए संरक्षक विनोद कुमार गर्ग तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में जयनारायण हल्दिया को दायित्व दिया गया है। हल्दिया ने बताया कि संभावना है कि आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय कथावाचक जयाकिशोरी के बारां प्रवास के दौरान 21 कन्याओं के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा।
