युवाओं ने ली तम्बाकू के खिलाफ शपथ

जेके पेवेलियन में खिलाड़ियों के बीच हुआ जागरूकता कार्यक्रम

DSC_5109फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) । कोटा 31 मई। अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को नयापुरा जेके पेवेलियन स्टेडियम में चल रही गली क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान नशें के खिलाफ युवाओं ने शपथ ली। स्काॅउट गाईड, सावन कम्प्यूटर, एरो क्लासेज, विशाल एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू दिवस पर नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम हुआ। तम्बाकू भारत छोड़ो, नये जीवन से रिश्ता जोड़ो के नारे साथ युवाओं ने नशें के खिलाफ संकल्प लिया। गली क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक मोहम्मद हुसैन बताया कि युवाओं को जागरूक करने के उदेद्श्य से संकल्प पत्र भरवाए गए। शहर काजी अनवार अहमद, राज्य विधिक सेवा सचिव विष्णु दत्त, हिम्मत सिंह बाघेला, निहालचंद, सीएमएचआंे डाॅ. आरएन यादव, डाॅ. आरसी साहनी, तम्बाकू नियंत्रण पर्यवेक्षक अभिषेक, स्काउट मंडल के सचिव यज्ञ दत्त हाड़ा, चाईल्ड लाइन के भूपेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा व महिला कांग्रेस की सचिव रचना राठोर सहित विशाल उपाध्याय, रमेश गौतम , नूर मोहम्मद, जूनियर अन्नू कपूर, परमानंद, शिवकुमार राव मौजूद रहे। सभी प्रबुद्धजनों ने क्रिकेट खेलने आए युवाओं को तम्बाकू और नशे के तमाम उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया और नसीहतें दी।

error: Content is protected !!