स्वयंसेवको ने की पौधारोपण महाभियान तैयारियां

falsund newsफलसूण्ड में अमृता देवी पर्यावरण नागरीक संस्थान की बैठक सोमवार सुबह १० बजे सैणी माता मंदिर में आयोजित की गई।अपना संस्थान के तहसील संयोजक पेहपसिहं कानासरिया ने बताया कि भणियाणा तहसील क्षेत्र के स्वंयसेवको ने भाग लेकर वृक्षारोपण महाभियान की कार्ययोजना बनाई।बैठक मे तय किया गया कि पर्यावरण दिवस से पूरे राजस्थान मे शुरू हुए महायज्ञ मे सभी को अधिक से अधिक भाग लेकर इस सघन वृक्षारोपण को सफल बनाया जाये ।भणियाणा तहसील क्षेत्र के सभी आठों मण्डलो में पौधारोपण की तैयारी के लिए स्थान चिन्हित कर अभी से ही खड्डे खोदकर तैयार रखने है जिससे उनको हवा धूप लगे और वर्षा होते ही पौधारोपण कर सके। इसी सिलसिले मे फलसूंड क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थानों व मंदिर परिचरों पर 300 पौधे लगाने के स्थानों को चिन्हित किया गया जहाँ पानी की उपलब्धता व सार संभाल हो सके वहाँ तुरन्त ही 2×2×2 के गड्डे खुदवाया कर छोडेंगे।पौधौ की सुरक्षा के लिए टी-गार्ड उपलब्ध करवाने के भामाशाहों से सम्पर्क करने पर चर्चा की गई।सार्वजनिक स्थानों के अलावा हर घर पौधारोपण व उनकी परवरिश के लिए स्वयंसेवको मण्डलवार जिम्मेदारी लेकर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान मे भागीदार बनाने के लिए जागरूक करेगें।इस पौधारोपण का खण्ड स्तर पर रजिस्टर संधारण कर स्वयंसेवक एक एक पोधै की मासिक सत्यापन करेगे और कोई पौधा नष्ट हुआ तो उसकी जगह वापस उसी किस्म का पौधा लगाया जायेगा।इस प्रकार तीन वर्ष मे शतप्रतिशत पौधौं को पनपाने का लक्ष्य है।बैठक में तहसील सहसंयोजक रीडमलसिह पारसर ,सत्यनारायण गौतम पारस कुमावत पेपसिह पोकरणा सांगाराम पेंपसिह राठौडं दानसिह पारासर जोरभारती हरूपुरी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!