पोस मशीनों में टेक्नीकल खराबी के कारण कई उपभोक्ताओं को परेशानी

zफ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 12 जून । सीसवाली में पोस मशीनों में आ रही टेक्नीकल खराबी के कारण कस्बे के कई वार्डो के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वार्ड पंच प्रीतम सिंह ने बताया कि रविवार को वार्ड 2,3,5,10,12,16,19,24,के उपभोक्ता डीलर की दुकान पर गेंहू व् केरोसीन लेने गए थे, मगर पोस मशीन में आ रही टेक्नीकल खराबी के चलते लोगो के फिंगर प्रिंट नही आने के कारण उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में दिनभर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है । राशनकार्ड धारी नाथू, हरिओम सुमन, जबाद अली, फरियाद अली, बाबूलाल, हरिओम, रहीम, भेरूलाल, जाकिर ने बताया कि राशन की दुकान पर सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी पोस मशीन में फिंगर प्रिंट नहीँ आने के कारण लोगो को खाली हाथ लौटना पड़ा । लोगो ने बताया की जब से यह मशीने चली है, तब से ही लोग परेशान हो रहे है । और राशन सामग्री से वंचित होना पड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि इस सरकार में गरीब लोगो की कोई सुनने वाला नहीँ है । पोस मशीनों में खराबी आने का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है । लोगो के लिए पोस मशीन परेशानी का सबब बन गयी है । लोगो रोजाना राशन कार्ड लेकर डीलर की दुकान पर पहुंचते है । और जब उनकी बारी आती है और मशीन में अंगूठा लगाते है तो मशीन पकड़ नहीँ करती और खाली हाथ लौटना पड़ता है । इस सम्बन्ध में डीलर राजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि आज अभी मेरे करीब 100 राशन कार्ड पड़े है, मगर पोस मशीन में आ रही टेक्नीकल खराबी के कारण लोगो को गेंहू व् केरोसीन का वितरण नहीँ हो पा रहा है । इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है । अगर सोमवार को नेटवर्क आ जाता है तो वितरण कर दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!