अवैध खनन और विस्थापन के प्रभावों पर राज्य-स्तरीय जनसुनवाई

jaipur samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) जयपुर, 15 जून
शहीद स्मारक पर दिए जा रहे ‘जवाब दो’ धरने में कल 16 जून को अवैध खनन और विस्थापन के प्रभावों पर एक राज्य-स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी. सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान से जुड़े कमल टांक ने बताया कि जनसुनवाई में भूमि अधिग्रहण तथा खनन से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई की जाएगी. जनसुनवाई में नवलगढ़ किसान संघर्ष समिति, शुक्लाबास खनन विरोधी आन्दोलन, उदयपुर वाटी, रामकुमारपुरा (खेतड़ी) अदि इलाकों से खनन एवं विस्थापन प्रभावित साथी हिस्सा लेंगे.

इससे पहले आज धरना स्थल पर खनन एवं विकास और विस्थापन सम्बन्धी मुद्दों पर एक चर्चा हुई. इस चर्चा में देश के जाने-माने बुद्धिजीवी प्रोफे. शिव विस्वनाथन, गुजरात से आये सामाजिक कार्यकर्ता सागर रेबारी, पी यू सी एल की कविता श्रीवास्तव, सूचना रोज़गार अभियान के निखिल डे एवं अन्य मौजूद थे.

गौरतलब है कि पिछले 1 जून से शहीद स्मारक पर धरने का आयोजन किया जा रहा है. इस धरने की प्रमुख मांग सरकारी तंत्र की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक पुख्ता कानून बनाने और साथ ही नरेगा, राशन, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन और वन अधिकार, दलित एवं महिला अधिकार सहित कई अन्य मुद्दों पर प्रतिदिन सुनवाई की जा रही है. धरने में शामिल प्रदेश के कोने-कोने से आ रहे लोग इन मुद्दों पर राज्य सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

error: Content is protected !!