विकलांगता का अभिषाप झेल रहा है एक युवा

DSCN1915_1बारां । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक के बकनपुरा में सहरिया परिवार का एक युवा विकलांगता का अभिषाप झेल रहा है । ऐसा ही एक युवा जिसका नाम भरत सहरिया है, जो राजकीय महाविद्यालय केलवाड़ा में बीए में अध्यनरत है । जन्म से विकलांग होने के बावजूद भी इसने हिम्मत नही हारी और परिवार की माली हालत होने के बाद भी इसके माता पिता और दादा दादी ने इसको पढ़ाने में कोई कसर नहीँ छोड़ी और निरन्तर पढ़ाई का खर्चा उठा रहे है । मगर इसकी तरक्की में विकलांगता बाधक बनी हुई है । इसने बताया कि मेरे 6 भाई बहिन है । जिसमे से 4 की शादी हो चुकी है । और अपने परिवार के साथ अलग रह रहे है । और में और भाई भूरिया ( 16 ) माता पिता के साथ में रहते है । माता पिता मजदूरी कर हमारा पेट पाल रहे है । और हमे पढ़ा भी रहे है । भरत सहरिया ने बताया की विकलांग पेंशन की 500 रुपए की जो राशि मिलती है । उससे मेरा गुजर बसर और पढ़ाई में काम लेता हूँ । उसने बताया की सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में अब तक ट्राइसाइकिल के लिये 7 बार आवेदन करने के बाद भी मुझे अभी तक ट्राईसाइकिल नहीँ मिली है । आखिर में मजबूर होकर पास में कूछ पैसे थे और कुछ मदद कर दी, जिससे 3000 रुपए में एक साईकिल खरीदी है । जिससे चल फिर सकता हूँ । एक तरफ राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बारां में अभी गत दिनों ट्राईसाइकिल वितरित करके गयी थी । वहीँ दूसरी और किशनगंज व् शाहाबाद ब्लॉक में अभी भी कई विकलांग ऐसे है, जिनको ट्राईसाइकिल मिलने का इंतजार है । और इस कारण यह चलने फिरने में असहाय महसूस कर रहे है । इन विकलांगो के बारे में कई बार विभाग को अवगत भी कराया गया उसके बाद भी इनकी मांग पुरी नहीँ की गयी । इस कारण थक हारकर बैठ गए । भरत सहरिया ने बताया कि संकल्प संस्था द्वारा बकनपुरा में चलाये जा रहे सामुदायिक सुचना संसाधन केंद्र पर निशुल्क कम्प्यूटर का कोर्स किया और अब कोर्स करने के बाद इसी केंद्र के माध्यम से गांव के बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर सिखाने का काम कर रहा हूँ । उसका कहना है कि इतनी पढ़ाई करने के बाद भी अभी तक में बेरोजगार हूँ । और परिवार के ऊपर आश्रित हूँ । इस सम्बन्ध में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि यह मामला आपके द्वारा ही जानकारी में आया है, और अगर ऐसा है तो आज ही में कर्मचारी को भेज कर इसका आवेदन तैयार करवाकर इसको ट्राईसाइकिल दी जावेगी ।

error: Content is protected !!