कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया

zफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 15 जून । बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बारां में nsui जिलाउपाध्यक्ष धनकुमार मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रथम वर्ष की प्रवेश तिथि बढ़ाने को लेकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया ।

जिलाउपाध्यक्ष मीणा ने बताया की पिछले 15 दिनों से कोटा विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के प्रवेश फॉर्म भरने में आ रहे हे लेकिन तकनीकी समस्याऐ और दस्तावेजो की कमी के कारण कारण बहुत से छात्रो ने अभी फॉर्म नही भरा हे । जिसकी अंतिम दिनाक आज 15 जून बुधवार हे ।।

छात्र संघ महासचिव हरीश ने बताया की इस समस्या के कारण गाँवो के छात्र अभी फॉर्म भरने से वंचित हे । अगर तिथि नही बढाए गयी तो वो सभी छात्र कॉलेज प्रवेश से वंचित रह जाएंगे ।।

इस कारण छात्रो ने तिथि को कम से कम 10 दिन बढ़ाने की मांग को लेकर आज प्राचार्य को ज्ञापन दिया ।। एवम् चेतावनी दी हे की अगर तिथि नही बढाए गयी तो nsui द्वारा तिथि बढ़ाने को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं कॉलेज प्रशाशन होगा ।। ज्ञापन देने वाले छात्रो में ललित नागर, विकाश धनवाड़िया, जयेश धाकड़ , कुलदीप चौधरी , सुनील मीणा , भुवनेश , प्रभजोत सिंह, राजेश मीणा, उमेश मेहता, भंवर सिंह, आदि छात्र मौजूद थे ।

error: Content is protected !!