फ़िरोज़ खान ( बारां ) 21 जून, सीसवाली । ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह थानाधिकारी रामेस्वर चौधरी के मुख्य आथित्य में मंगलवार को सम्पन्न हुआ । अध्यक्षता राधेश्याम नागर ने की । विषिष्ठ अथिति महावीर राठौर व् मेहबूब खान थे । प्रतियोगिता अध्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया की फ़ाइनल मैच सीसवाली व् मांगरोल के बीच खेला गया । जिसमे 35 रनों से मांगरोल ने मैच जीता । विजेता टीम मांगरोल के कप्तान को 15000 रुपए व् ट्रॉफी दी गयी । उप विजेता सीसवाली की टीम रही । मेन ऑफ द सीरीज बडौद के उमर फारूक को मिला । बेस्ट बॉलर का पुरष्कार कालू कुरैशी की और से खिलाडी दिनेश मीणा को दिया गया ।
