अहले जमात ईदगाह कमेठी की बैठक ईदगाह मस्जिद में सम्पन्न

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां , सीसवाली । 21 जून । अहले जमात ईदगाह कमेठी की बैठक सोमवार रात्रि को ईदगाह मस्जिद में सदर हाजी रमजानी अंसारी की सदारत में सम्पन्न हुई । कमेठी के सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने बताया कि बैठक में हिलाल कमेठी का गठन किया गया । जिसमें शहर काज़ी इशाक मोहम्मद, जमा मस्जिद के पेश इमाम, सदर हाजी रमजानी अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, सेकेट्री फ़िरोज़ खान को लिया गया । यह कमेठी ईदुल फितर व् ईदुल जुहा के लिए बनाई गयी है । जो तय करेगी ईद मनाने की घोषणा करेगी । और इस कमेठी के निर्णय को मानना होगा । उन्होंने बताया कि ईदगाह कमेठी में 3 सदस्यों को भी चुनाव किया गया । जिसमें ग्यासुदीन अंसारी, सलीम सहारा, शाहिद गहलोत, शामिल है । बैठक में आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत किया गया ।

error: Content is protected !!