प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विष्वविद्यालय मंे मनाया स्मृति दिवस

कार्यक्रम में प्रसाद लेते केंद्र अनुयायी
कार्यक्रम में प्रसाद लेते केंद्र अनुयायी
फ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) 23 जून।
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय की ओर से गुरूवार को कोटा रोड पर गुरूद्वारा के सामने स्थित केंद्र पर स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी रेखा ने आदि समयकाल की मम्मा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मम्मा ने षांति, समृद्धि व विष्वकल्याण के लिए कार्य किया। उनके बताये रास्ते पर चलकर लोग परेषानियों से मुक्त होकर षांति से सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हंै। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रेखा ने मातेष्वरी जगदम्बा के जीवन पर प्रकाष डाला। कंेद्र के भाई-बहनों ने मातेष्वरी का आषीर्वाद लिया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में चन्द्रमोहन, हेमन्त, गोपाल, नितेन, मनोज, सुलेखा, रजनी, नेहा, बीनू, भंवरकला, बबीता, वंदना आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!