इनरव्हील अध्यक्ष कार्यकाल पूर्ण होने को लेकर आयोजित किया आभार कार्यक्रम

01फ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थान ) ।24 जून। श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका इनरव्हील क्लब का कार्यकाल 01 जुलाई 2015 से प्रारंभ हुआ था जो आगामी 30 जून को पूर्ण होने जा रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तन-मन-धन से सभी सदस्यों ने मदद प्रदान की जिसके लिए वह आभारी है तथा क्लब सदस्याओं द्वारा उन्हें वर्षभर जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए आभार व्यक्त किए जाने को लेकर गुरूवार कोे वंष गार्डन में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती भाया ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान वर्ष भर सभी सदस्यों ने क्लब द्वारा संचालित चिकित्सा क्षेत्र, महिला एवं बाल विकास, पर्यावरण बचाओ, सामुदायिक सेवा, भारतीय कला एवं संस्कृति, जागरूकता, शिक्षा, वृद्वजन सेवा, क्लब सेवा आदि गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा कर काफी खुषी प्राप्त की। प्रत्येक माह में कई प्रकार के प्रोजेक्ट क्लब के माध्यम से आयोजित किए गए। समय-समय पर क्लब सदस्यों ने परंपरागत वेषभूषा एवं प्रीतिभोज का भी आयोजन कर लुफ्त उठाया।
क्लब सचिव बबीता ठाकुरिया ने बताया कि गुरूवार को वंश गार्डन में आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान सदस्याओं द्वारा कई प्रकार के गेम्स, खेले गए तथा स्नेहभोज का आयोजन ड़ाॅ. नेहा गुप्ता व दीपा शर्मा की तरफ से रखा गया। सभी क्लब सदस्याओं के द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए उनको अन्र्तमन की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यकाल की यादे सभी के दिल में अविस्मरणीय खूबसूरत समय के रूप में बसी रहे, इसकेे लिये क्लब की कोषाध्यक्ष बिन्दू मारू, आईएसओ त्रिशला जैन ने सदस्यों को ब्राँच लगाकर सम्मानित किया। आभार कार्यक्रम में ललिता टोंग्या, मृदुला मारू, इन्द्रा गालव, वर्षा, सुलेखा जैन, षिल्पा, सीमा, मंजू, रजनी, सुधा, सुमन, शीला, द्वारिका, रश्मि, अनिता सेठी, चित्रा जैन, मृदुला सोनी, शीला गोयल आदि सदस्याओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!