मालातों की बेर में आयोजित फोलोअप शिविर में 2050 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 24 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में आयोजित फोेलोअप शिविर में 2050 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत मालातों की बेर में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 395, इजराय के 394 सहित 789 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही शिविर में राजकीय विभागों, संस्थाओं, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित संबंधी 3, पासबुक आदिनांक 445 एवं अन्य 4 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 398, खाता दुरूस्ती के 384, राजस्व नकलंे 3, अन्य 446 सहित 1261 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2050 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
बड़कोचरा में शिविर 25 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़कोचरा में 25 जून 2016 को राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
हनुतिया में आयोजित फोलोअप शिविर में 5025 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 24 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत हनुतिया में आयोजित फोेलोअप शिविर में 5025 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत हनुतिया में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 693, इजराय के 693 अन्य 2 सहित 1388 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही शिविर में पासबुक वितरण 405, राजस्व मानचित्रों तरमीम के 87 एवं अन्य 715 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 723, खाता दुरूस्ती के 693, खाता विभाजन के 14, सीमाज्ञान के 13, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 17, धारा 251 के 8, राजस्व नकलंे 975 अन्य 1207 सहित 3637 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 5025 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
मसूदा में शिविर 25 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत मसूदा में 25 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

अमृत योजना की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर
प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण
ब्यावर, 24 जून। अमृत योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगरपरिषद के सभाभवन में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 25 जून 2016 को सायं 4 बजे किया जाएगा।
कार्यवाहक आयुक्त नगरपरिषद श्री पद्म सिंह ने बताया कि शहरी विकास के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई अमृत योजना की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर नगरपरिषद के सभाभवन में 25 जून को सायं 4 बजे प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि अमृत योजना में ब्यावर को भी शामिल करते हुए यहां सीवरेज, वाटर सप्लाई, उद्यानों का विकास, ड्रेनेज, अरबन ट्रान्सपोर्ट आदि से संबंधित कार्य किये जाने हैं।
प्रेस काॅन्फ्रेंस – अमृत योजना की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर नगरपरिषद के सभाभवन में सभापति श्रीमती बबीता चैहान एवं कार्यवाहक आयुक्त श्री पदमसिंह द्वारा 25 जून को दोपहर 2.30 बजे प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधि सादर आमंत्रित है। –00–
तहसीलदार श्री अग्रवाल के निर्देश पर
ग्राम धोलादांता-द्वितीय में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया
ब्यावर, 24 जून। सरकारी भूमि पर ग्राम धोलादांता-द्वितीय में अतिक्रमण की सूचना पर तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल के निर्देश पर टीम गठित कर अतिक्रमण हटाया गया।
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने बताया ग्राम धोलादांता-द्वितीय में सरकारी भूमि आराजी खसरा नं. 227 पर रोड़ी व कांटों की बाड़ लगाकर रतनसिंह द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार श्री रामपाल बोहरा के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त क्षेत्रा से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमी को पाबंद किया गया। इस मौके पर भूअभिलेख निरीक्षक श्री बाबूसिंह एवं भंवरू काठात, पटवारी किशनपुरा जसवन्त, पटवारी काबरा रामप्रसाद कुमावत आदि मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!