शांति व्यवस्था भंग करने पर 11 आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. मदन सिंह पुत्र किषन सिंह जाति रावत उम्र 48 साल निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर 2. गणपत सिंह पुत्र किषन सिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर 3. गणराज सिंह पुत्र देवराज सिंह जाति मेहरात उम्र 23 साल निवासी धौलादाता थाना मसूदा अजमेर 4. मस्तान पुत्र अल्लादीन जाति मेहरात उम्र 21 साल निवासी पीथा मगना का बाडिया लुलवा थाना मसूदा अजमेर 5. मुकेश पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी भगवानपुरा थाना सेन्दडा पाली 6. पप्पु पुत्र मिश्री जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर 7. रज्जाक पुत्र मिश्री जाति मेहरात उम्र 21 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर 8. मोहन पुत्र हजारी जाति मेहरात उम्र 37 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर 9. सायर पुत्र पीरू जाति मेहरात उम्र 45 साल निवासी हरराजपुरा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर दिनेष हरवानी पुत्र श्री मोहनदास जाति सिंधी उम्र 29 साल निवासी म0न0 2/28 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी अजयनगर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर मंगल पुत्र जगदीष जाति बागरिया उम्र 21 साल निवासी बिडला थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

अवैध रूप से चोरी कर खनिज का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में खनन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से चोरी कर खनिज चिनाई पत्थर गिट्टी का परिवहन करते हुए रोशन पुत्र छोटू चीता उम्र 27 साल निवासी खरेखडी थाना गंज अजमेर को मय टेªक्टर न. आरजे 01 आर ए 8608 मय चिनाई पत्थर गिट्टी से भरी ट्रॉली के गिरफ्तार किया जाकर मु.न. 162/16 धारा 379 आई.पी.सी. व 4/21 एम.एम.डी.आर. एक्ट 1957 में दर्ज किया गया।

अनैतिक देह व्यापार वैश्यावृति के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर चूनाराम जाट प्च्ै को मुखबीर से ईतला मिली की वरूण उर्फ गोलू नाम का लड़का एक लड़की को लेकर वैश्यावृति के लिए ब्त्च्थ् ळब्.1 के आस पास घूम रहा है, जो 5000 रू घण्टे के हिसाब से वैश्यावृति करवाता है, जिसके मोबाईल नम्बर 8955859901 है । मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने पर भूराराम खिलेरी पु.नि. को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर बोगस ग्राहक नियुक्त कर बोगस ग्राहक को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर अपने लघु हस्ताक्षरशुदा 5000 रूपये देकर वरूण उर्फ गोलू के मोबाईल नम्बर देकर वरूण उर्फ गोलू से सम्पर्क कर अवगत कराने की हिदायत कर ब्त्च्थ् ळब्.1 के पास रवाना करने व महिला कानि. सहित जाप्ता राजा साईकिल चौराहा पर उपस्थित मिलने हेतु निर्देशित किया जाकर सहायक पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट प्च्ै मय गनमैन शंकर सिंह कानि. सरकारी वाहन चालक मोहनलाल कानि. राजा साईकिल चौराहा पहुॅचा जहॉ पर भूराराम खिलेरी पु.नि. व मुकेश कुमार कानि., संदीप कुमार कानि., श्रीमति सुनीला म.कानि. जीप चालक भंवर सिंह कानि. मिले। आपके निर्देशानुसार मोतीराम कानि. को बोगस ग्राहक नियुक्त कर नीली स्याही के पेन से लघु हस्ताक्षरित 5000 रूपये 500-500 रूपये के 10 नोट जिनके सीरीज नम्बर क्रमश: 9छथ् 2श्र5778ए 7थ्। 724043ए 9त्ज् 700667ए श्रम्ठ श्र49श्र94ए 4क्स् 444554ए 5ज्ञब् 02599श्र ए7भ्ै 889762ए 5क्छ श्र23485ए 7डच् 9856श्र0ए 2स्क् श्र39364 देकर वरूण उर्फ गोलू से मोबाईल पर सम्पर्क कर सौदा तय कर लड़की को रूपये देकर मोबाईल पर मिस कॉल करने की हिदायत कर रवाना किया गया है जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जाप्ता को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर संदीप कुमार कानि. को कार्यवाही हेतु दो स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने के लिए रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि मामला अनैतिक देह व्यापार वैश्यावृति से संबंन्धित होने से मामले में नाम सार्वजनिक होने, कोर्ट व पुलिस के चक्कर में नही पड़ने के कारण कोई भी व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही हुआ । जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक ने बोगस ग्राहक मोतीराम कानि. की सूचना का इन्तजार करने लगे, मोतीराम कानि. ने थानाधिकारी अलवरगेट को मोबाईल पर मिस कॉल किया जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी अलवर गेट व हमराही जाप्ता, सरकारी वाहनों के राजा साईकिल चौराहा से रवाना होकर सीआरपीएफ जीसी 01 के सामने पहुॅचे जहॉ पर मोतीराम कानि. के साथ खडे दो लड़के व एक लड़की ने पुलिस गाड़ी व जाप्ता को देखकर भागने का असफल प्रयास किया जिनको सहायक पुलिस अधीक्षक ने हमराही जाप्ता की मदद से पकड़ा व नाम पता पूछा तो एक लड़के ने अपना नाम प्रकाश उर्फ वरूण उर्फ गोलू पुत्र दिलीप हिरालिया उम्र 18 वर्ष जाति वाल्मिकी निवासी भोलेनाथ मन्दिर के पास श्री टॉकिज के पास महेथा मॉर्केट अजमेर थाना क्लॉक टॉवर जिला अजमेर बताया जिसकी तलाशी में काले रंग का एक ळपवदमम च्6 मोबाईल जिसमें रिलायन्स कम्पनी की मोबाईल न. 8955859901 की सीम लगी हुई व कमीज की जेब में 20 रूपये मिले व दूसरे लड़के ने अपना नाम नरेन्द्र कुमार पुत्र रमेशचन्द जेदिया जाति वाल्मिकी उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी मांगलियावास रोड़ कालेसरा थाना पीसांगन जिला अजमेर बताया जिसकी तलाशी में गोल्डन रंग का एक ळपवदमम ड5 च्सने मोबाईल जिसमें एयरटेल कम्पनी की मोबाईल न. 7300290138 की सीम लगी हुई व काले रंग का एक डज्ै मोबाईल जिसमें मोबाईल नम्बर 8107003831 की सीम लगी हुई व पेन्ट की पीछे की जेब में मिले भूरे रंग के पर्स में 520 रूपये, ैजंजम ठंदा ।ज्ड कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स व विजिटिंग कार्ड इत्यादि कागजात मिले । उक्त दोनों लड़को ने वैश्यावृति के लिए लड़किया बुलाकर ग्राहकों से सौदा तय कर वैश्यावृति करवाना स्वीकार किया तथा लड़की ने अपना नाम किरण कोर पुत्री कुलदीप सिंह जाति पंजाबी जट (सिधू) उम्र 19 वर्ष निवासी गुरूद्वारे के पास दयालब्रंग डाकखाना चिमयारी जिला अमृतसर पंजाब हाल म.न. 20 अंजली विहार शावापुर थाना डीएलएफ गाजियाबाद उ.प्र. बताया जिसकी तलाशी में गोल्डन एक ै।डैन्छळ 4ळ क्नवे मोबाईल जिसमेंएयरटेल कम्पनी की मोबाईल नम्बर 9971835743 की सीम लगी हुई व जिन्स पेन्ट की बांयी जेब में 500-500 के दस नोट जिनके सीरीज नम्बर 9छथ् 2श्र5778ए 7थ्। 724043ए 9त्ज् 700667ए श्रम्ठ श्र49श्र94ए 4क्स् 444554ए 5ज्ञब् 02599श्र ए7भ्ै 889762ए 5क्छ श्र23485ए 7डच् 9856श्र0ए 2स्क् श्र39364 जिन पर थानाधिकारी अलवर गेट के लघु हस्ताक्षर व 1/7/16 लिखा हुआ मिले जो वरूण द्वारा ग्राहक के देना व अपने ऐशो आराम के लिए वैश्यावृति करना स्वीकार किया । इस प्रकार प्रकाश उर्फ वरूण उर्फ गोलू, नरेन्द्र कुमार द्वारा लड़की को वैश्यावृति के लिए बुलाकर अपने साथ रखना व ग्राहकों से सौदा तय कर कुमारी किरण कोर से वैश्यावृति करवाना जुर्म धारा 4, 5, 8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत दण्डनीय अपराध होने से मुल्जिमा कुमारी किरण कोर के कब्जे में मिले वैश्यावृति के लिए प्राप्त किये गये लघु हस्ताक्षरित 500-500 के 10 नोट कुल 5000 रूपये बतौर वजह सबूत कब्जे पुलिस लिया जाकर फर्द जब्ती पृथक से मूर्तिब की गई । अभियुक्तगण प्रकाश उर्फ वरूण उर्फ गोलू, नरेन्द्र कुमार व कुमारी किरण कोर की अग्रिम अनुसंधान हेतु धारा 41 ब्त्च्ब् की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन गिरफ्तारी आवश्यक होने से अभियुक्तगण को अपने जुर्म से आगाह कर माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तारी के पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया । आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 223/2016 4, 5, 8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 मे दर्ज किया गया।

अवैध बजरी खनन करते ट्रेक्टर व ट्रोली सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में धर्मपाल सिंह उप नि0 व जाप्ता द्वारा ग्राम नयागांव मीणो का में मुकेश पुत्र नाथूराम जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी नाथून थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा को अवैध रूप से ट्रेक्टर व ट्रोली में बजरी भरकर लाते हुये को रोककर बजरी परिवहन करने बाबत लाइसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। जिस पर उक्त ट्रेक्टर-ट्रोली मय बजरी को जब्त किया गया व मुल्जिम मुकेश पुत्र नाथूराम जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी नाथून थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण सं0 425/16 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना रामगंज 01, कुल 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 02, रामगंज 17, मदनगंज 02, कूल 21, 510 मे एक्ट मंे थाना, भिनाय 02, कूल 02, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, मदनगंज 01, कूल 01,
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 02, रामगंज 01,
सरवाड 01, मसूदा 09, कुल 13,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, गंज 01, केकडी 01,
कुल 02,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,,कुल
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
3/27 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/27 एन डी पी एस एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!