एफडीआई के विरोध में 20 को राजस्थान बंद की घोषणा

रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश के विरोध में 20 सितम्बर को राजस्थान बंद एवं 17 सितंबर को मंडियों में धरने-प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से बंद एवं धरने, प्रदर्शन की घोषणा की गई है।

संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 247 मण्डियां एवं बाजार बंद में शामिल होंगे। केन्द्र सरकार के इस फैसले से राजस्थान में करीब 13 लाख छोटे रिटेल कारोबारी प्रभावित होंगे। विदेशी स्टोर आने से इनमें 70 फीसदी यानी करीब साढ़े आठ लाख बेरोजगार हो जाएंगे। एक दुकानदार अगर पांच लोगों की रोजी रोटी चलाता है तो राज्य में 42.50 लाख लोगों के जीवन पर संकट के बादल छा जाएंगे। बड़े स्टोर जनता को सस्ते में माल देंगे तो लोग छोटे दुकानदारों से माल खरीदना बंद कर देंगे।

गुप्ता ने बताया कि अब बड़ी कंपनियां कांटेक्ट फार्मिग करवाएंगी। किसान से पैदावार खरीदकर अपनी फैक्ट्रियों में दाल, खाद्य तेल, मसाले तैयार करवाएंगी। इससे मंडियों में कृषि जिंस आना बंद हो जाएगा। सभी 247 मंडियों पर ताले लग जाएंगे।

error: Content is protected !!