जिले की चयनित 25 ग्राम पंचायतों में लगेगें 65,470 पौधे

हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत होगा पौधरोपण

अजमेर 21 जुलाई। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देषानुसार गुरूवार को जिले की सभी पंचायत समितियों में वनमहोत्सव मनाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। गुरूवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला परिषद सहायक वन सरंक्षक गजेन्द्र सिंह पंवार में पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नागेलाव में माता की ओरण में चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्य पर वृक्षारोपण कर कार्य की षुरूआत की। महानरेगा में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना के तहत चयनित इस कार्य पर 26 लाख 73 हजार की लागत से 25 हेक्टियर चरागाह भुमि पर 5500 पौधे लगाये जायेगें। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जिले की चयनीत 25 ग्राम पंचायतों में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत 65 हजार 470 पौधे लगाए जायेगें।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की आठों पंचायत समितियों की 25 ग्राम पंचायतो में वृक्षारोपण कार्य किया जायेगा। जिसमें भिनाय की बांदनवाड़ा, पड़ागा एवं गुडाखुर्द ग्राम पंचायत में 7800 पौधे, जवाजा में बलाड़ एवं देलवाड़ा में 3000 पौधे, केकड़ी में गिरवरपुरा ग्राम पंचायत में 2000 पौधे, मसूदा में देवमाली, नंदवाड़ा, दौलतपुरा द्वितीय, धौलादाता, रामगढ़, लोडियाना 22600 पौधे, पीसांगन में गोला,सराधना, मकरेड़ा, केसरपुरा, न्यारा, बाघसुरी ग्राम पंचायतो में 17720 पौधे, सिलोरा में तिलोनिया एवं बांदरसिंदरी ग्राम पंचायतों में 5000 पौधे, श्रीनगर ग्राम पंचायत में 5000 पौधे, सरवाड़ पंचायत समिति की सराना ग्राम पंचायत में 2350 पौधे लगाने हेतु जिले के संबधित विकास अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!