सड़क पर मिले मवेशी मालिकों पर आईपीसी की धाराओं में हो मुकदमा दर्ज , हुसैन

IMG-20160731-WA0113 कोटा 31 जुलाई सड़कों पर बेलगाम घूमते मवेशियों के कारण कोटा में पिछले तिन वर्षों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबके घायल होने वालों की संख्या सेकड़ों में है हालात यह है की गुरूवार को अंजना मीणा की मौत के बाद भी शहर के लोगों को सहूलियत की राह देने वाले निगम के जुम्मेदार प्रभावी समाधान की जगह बैठकें करने में लगे हुए हैं रविवार को आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर निगम के जुम्मेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा की सड़क पर मवेशी की वजह से हो रही मौतें दुर्भाग्यपूर्ण है आम आदमी में निगम व्यवस्था के खिलाफ काफी गुस्सा है हुसैन ने कहा की जिस तरह शहर में वीआईपी के आने पर निगम का अमला और संसाधन एक रोज में सड़कों को मवेशी मुक्त कर देता है तो वही निगम का अमला और दिनों में आम लोगों के लिए इतना सक्रिय क्यों नहीं रहता हुसैन ने मांग की है की सडको पर मिले मवेशी मालिकों को सड़क पर हो रहे हादसों का जुम्मेदार मानते हुए उन पर आईपीसी की धाराओं में कठोर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए उन पर शिर्फ़ जुरमाना काफी नहीं और साथ ही नगर निगम के जुम्मेदारों की जवाबदेहि तय कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए वरना ऐसे हादसों को रोक पाना मुमकिन नहीं होगा l

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!