कस्बे की भारत संचार सेवा निगम लिमिटेड की सेवाएँ करीब दो माह से ठफ् पड़ी हुई है

baran samachar 1अगस्त । कस्बे की भारत संचार सेवा निगम लिमिटेड की सेवाएँ करीब दो माह से ठफ् पड़ी हुई है । जिसके चलते उपभोक्ताओं के साथ आम लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कस्बे की संचार सेवाएँ आये दिन बंद होती रहती है । जिसके चलते मोबाइल, बेसिक फोन, ब्रांड बैंड सेवा बंद पड़ी हुई । इसके कारण जहाँ बैंक, ई मित्र, सेवाएं बाधित हो रही है । वहीँ लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है । अधिकांश सरकारी कार्य व् छात्रो के आवेदन व् अन्य प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन होने के कारण बीएस एन एल की ठफ् पड़ी संचार सेवाएँ उनके कार्यो में रोड़ा पड़ी हुई है । तेजाजी डाण्डे पर स्थित जाग्रत महिला समिति के कार्यालय में 5 कनेक्शन लगे हुए है । और पांचो ही कनेक्शन बंद पड़े हुए है । इन पांचों कनेक्शन में ब्रांड बेंड सेवा भी ले रखी है । मगर दो माह से बंद होने के कारण समिति के कार्य बन्द प्रभावित हो रहे है । यहाँ कार्यरत सरकारी कर्मचारी ने स्टेपनी को लगा रखा है । जबकि लाइन मेन तो यहाँ रहता नहीँ है । और स्टेपनी को लगा रखा है । जिस कारण आये दिन संचार सेवा बाधित रहती है । और इसका खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है । कार्यरत कर्मचारी देवीशंकर ने बताया कि बिजली गिरने से एक्सेंज जल गया था जिसके कारण कार्ड खराब हो गए है । बुधवार को किसी भी हालत में संचार सेवा को चालू कर दिया जावेगा ।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!