15 अगस्त से प्रदेश में शुरू होगी एकीकृत एम्बुलेंस सेवा

एनजीओ जीवीके इएमआरआई करेगा 108, 104 व बेस एम्बुलेंस का एकीकृत संचालन
मिशन निदेशक नवीन जैन ने विडियो कांफ्रेंस में लिया तैयारियों का जायजा

bikaner samachar 15 अगस्त से प्रदेश में 108 सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस सेवा व चिकित्सालयों की बेस एम्बुलेंस सेवा का एकीकरण हो जाएगा। जिससे इन संसाधनों का अनुकूलतम व अधिकतम उपयोग संभव हो पाएगा। एनजीओ जीवीके इएमआरआई ही तीनों सेवाओं का समन्वित संचालन करेगा। किसी आपात स्थिति में आमजन द्वारा फोन करने या नियमानुसार एम्बुलेंस की मांग होने पर एनजीओ द्वारा वरीयतानुसार व उपलब्धानुसार 108 सेवा व 104 जननी एक्सप्रेस सेवा में से कोई एक वाहन भिजवाया जाएगा। बेस एम्बुलेंस का उपयोग चार्जेबल होगा यानिकी इस सुविधा के लिए उपयोगकर्ता को निर्धारित दर से भुगतान करना होगा। बेस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन, बीपी मशीन व अन्य जीवन रक्षक उपकरण जीवीके द्वारा लगवाए जाएंगे। इन सभी वाहनों के उक्त एनजीओ को हस्तांतरण की प्रगति और तैयारियों का जायजा लेने हेतु आयोजित विडियो कांफ्रेंस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने सभी सीएमएचओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य स्तर से वीसी में अतिरिक्त मिशन निदेशक बाबूलाल कोठारी, परियोजना निदेशक अंजू राजपाल व सलाहकार आईएससी प्रियंका कपूर ने आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तर से वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राधेशयाम वर्मा, जिला लेखा प्रबंधक विजय शंकर गहलोत, डीपीएम सुशील कुमार, डीएएम राजेश सिंगोदिया, डीएनओ मनीष गोस्वामी व नोडल अधिकारी 104 ओम किराडू शामिल हुए।

ये है जिले की स्थिति
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले में 108 एम्बुलेंस 20, 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस 19 व 5 बेस एम्बुलेंस संचालित हैं जिनमें से 19, 108 एम्बुलेंस, 1 जननी एक्सप्रेस व 2 बेस एम्बुलेंस जीवीके को हैण्ड ओवर की जा चुकी है। शेष के हैण्ड ओवर की कार्यवाही भी एक-दो दिन में पूरी कर ली जाएगी।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!