उर्मिला भाया को गौरव सम्मान से किया अलंकृत

Photoबारां 8 अगस्त । पाश्र्वाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्मिला भाया ने बताया कि रोटरी क्लब ग्वालियर मध्य प्रदेश में अवार्ड़ सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया डिस्ट्रिक-3053 के सभी क्लब को वहां पर आमंत्रित किया गया उसमें रोटेरियन उर्मिला जैन को रोटरी क्लब द्वारा किये गये उल्लेखनीय समाज सेवी कार्य, जो अपने आप में नींव का पत्थर है, इससे अभिभूत होकर रोटरी गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंहजी तोमर (इस्पात एवं खनन मंत्री) व श्रीमती मायासिंह जी (महिला एवं बाल विकास मंत्री मध्य प्रदेश) की उपस्थिति में दिया गया। वो सम्मान रोटरी शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी जाॅन-3 आरआई ड़िस्ट्रिक 3053 के सहायक प्रान्तपाल श्री राहुल गंगवाल साहब के द्वारा दिया गया तथा उन्होंने क्लब द्वारा किये गये कार्यो की गई।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!