लंगेरा ग्रामीणों ने नीम लगा महोत्सव मनाया

ग्रुप के प्रयासों से आम जन में नीम महोत्सव को लेकर जोरदार उत्साह

13942361_1245681708798288_641000995_nबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लंगेरा के ग्रामीणों की पहल पर मारवाड़ी महासभा और वन मण्डल बाड़मेर के तत्वाधान में लंगेरा में नीम महोत्सव का आयोजन रिमझिम फुहारों के बीच किया।।गाँव के बुजुर्गो ने हर्षोल्लास के साथ खुद अपने हाथो से नीम के 101 पोधे रोपित किये।।

ग्रुप फॉर पीपुल्स और मारवाड़ी महासभा के तत्वाधान में जिले में आरम्भ किये नीम महोत्सव के प्रति फॉर पीपुल्स के प्रयासों से जागरूकता बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण अंचलो से अपने अपने गाँवो की चहारदीवारी भवनों में नीम के पोधे लगाने की मांग निरंतर करने लगे हैं।

ग्रुप द्वारा सोमवार को लंगेरा गांव में ग्रामीणों के साथ नीम महोत्सव मनाया।।ग्रामीणों ने पोधो के लिए खोदे गए गड्डो को रंगोली और फूलो से सजाया।।बुजुर्गो ने आंचलिक गीत गाकर नीम के पोधे रोप।।।एक सौ एक पोधे रोपने के साथ ग्रामीणों ने पोधो की समुचित देखभाल की शपथ ली।।ग्रामीणों ने कहा की ग्रुप ने हमारे आग्रह पर गाँव को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया।पहले स्कूल और अब गांव में पीढ़ी रूप पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,नरेंद्र तनसुखानी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,दुर्जन सिंह गुडिसर,अशोक राजपुरोहित,रेवंत सिंह राठौड़,स्वरूप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी,कन्हैयालाल ,सहित कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।।यह पहला मौका हे जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गांव में पोधे रोप अनूठी पहल की।।बड़े बुजुर्गो के साथ बड़ी तादाद में युवा साथी और छात्राओ ने भी नीम के पोधे रोपित कर अपनी भागीदारी निभाई।।

chandan singh bhati

nehru nagar barmer rajasthan

7597450029

error: Content is protected !!