मदरसों का औचक निरीक्षण

baran samacharबारां, 9 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर मोठीस ने मांगलवार को कई मदरसों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अंजुमन इस्लामिया रानीबड़ौद प्रातः 10.30 बजे बंद पाया गया। वहां कार्यरत मदरसा षिक्षा सहयोगी शमीम बानों को फोन कर बुलाए जाने पर उपस्थित हुई व प्रधान पैराटीचर साबिर हुसैन अनुपस्थित मिला। मदरसा अंजुमन इस्लामिया किषनगंज प्रातः 10.45 बजे बंद पाया गया। इस मदरसों में कार्यरत पैराटीचर्स का एक दिन का मानदेय काटने के आदेष दिए गए। साथ ही मदरसा उस्मानिया हाड़ौतियान अंसारी अंता में कार्यरत मदरसा षिक्षा सहयोगी जाहिद हुसैन अंसारी मदरसा समय में एक निजी विद्यालय में विज्ञान का अध्यापन कार्य करता हुआ पाया गया। डीएमडब्ल्यूओ द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि मदरसा समय में दोहरा अध्यापन कार्य करने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। कोई भी षिक्षा सहयोगी ऐसा ना करें। मदरसा केलवाड़ा, समरानिया, देवरी, कस्बाथाना तथा शाहबाद के मदरसे खुले हुए थे। साथ ही ऋण वसूली के तहत हीरापुर में जसमाल, मुख्तार अहमद व भंवरगढ में मोहम्मद इलियास, इजहार अहमद, जावेद अहमद से सम्पर्क कर बकाया ऋण राषि समय पर जमा कराने की हिदायत दी गई।

इंजीनियरिंग ड्राइंग की दुबारा होगी परीक्षा

बारां, 9 अगस्त। इलेक्ट्रीषियन व्यवसाय की तृतीय सेमेस्टर इंजीनियरिंग ड्राइंग के प्रष्न पत्र जिसकी परीक्षा 3 अगस्त को हुई थी, को आउट ऑफ सेलेबस होने से निरस्त कर दिया है। यह परीक्षा अब 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे दुबारा होगी। परीक्षा राजकीय आई.टी.आई. बारां, अटरू, छबड़ा व अंता में आयोजित की जाएगी।

घायल को आर्थिक सहायता स्व्ीकृत

बारां, 9 अगस्त। जिला कलक्टर (परिनिर्धारण आयुक्त) डॉ. एस.पी. सिंह ने अज्ञात वाहन की दुर्घटना में घायल महिला को 12 हजार 500 रूपए की राषि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार छीपाबड़ौद निवासी गायत्री बाई कोली पत्नी हीरालाल को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने पर 12 हजार 500 रूपए स्वीकृत किए गए हैैं।

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कल आएंगी

बारां, 9 अगस्त। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां गुरूवार को बारां जिले के प्रवास पर रहेंगी।

प्रषासनिक सूत्रों के अनुसार श्रीमती कस्वां झालावाड़ से प्रातः 8 बजे बारां पहुंचेगी। यहां वे समाज कल्याण बोर्ड द्वारा अनुदानित संस्थाआंे द्वारा संचालित षिषु पालना गृहों तथा परिवार परामर्ष केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करंेगी।


जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 को

बारां, 9 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र, राजस्थान सम्पर्क आई.टी. केन्द्र पर 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी। प्रभारी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क अनुभाग (एसडीएम) कानाराम ने बताया कि जनसुनवाई में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में एक माह से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति तथा प्रकरणों में तय समय सीमा 15 दिवस से अधिक के विलम्ब पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी।

ऑनलाइन भेजें जाएं दावे

बारां, 9 अगस्त। आहरण एवं वितरण अधिकारियों को समस्त प्रकरण के बीमा/जीपीएफ/एनपीएस एवं मेडिक्लेम के दावे 15 अगस्त से ऑनलाइन ही सहायक निदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बारां को प्रेषित करने को कहा गया है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग के सहायक निदेषक ने बताया कि आहरण वितरण अधिकारी हार्ड कॉपी बीमा विभाग में तीन दिवस में जमा करवाएं, तत्पष्चात ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। हार्ड कॉपी तीन दिवस में प्राप्त नहीं होने पर रद्द कर दी जाएगी।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!