कांग्रेस का गाय बचाओ पैदल मार्च गाय हमारी संस्कृति – विष्नोई

badmer newsबाड़मेर, 13 अगस्त।
प्रदेष में गौ माता की दुर्दषा बहुत खराब है गौ माता तड़फ तड़फ कर मर रही है लेकिन प्रदेष भाजपा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है जबकि उन्होनें गाय के नाम पर सता हासिल की और अपने आप को गौ भक्त कहलाने का दंभ भरती है। यह विचार प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित गाय बचाओ पैदल मार्च के कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि गाय हमारी माता है गाय हमारी संस्कृति की परिचायक है। यदि समय रहते सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो हमारी संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एआईसीसी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीष चौधरी ने कहा कि गाय को बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है। प्रदेष सरकार विफल हो चुकी है गाय के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होनें हाल ही में जयपुर गौषाला मे ंहुई गाय की मौतों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेष में गाय की स्थिति बड़ी दयनीय है। उन्होनें सरकार से प्रष्न किया कि गौ भक्त इस वक्त कहा गायब हो गये वे अपने कर्तव्य से विमुख कैसे हो गये।
पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि सरकार पषुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा पानी की व्यवस्था करने में नाकाम रही है । पषु जगह जगह काल के ग्रास हो रहे है। पषु षिविर एवं गौषालाओं में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है निगरानी या नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है।
बैठक को पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, पूर्व उप प्रमुख गफूर अहमद ने भी सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष फतेह खान ने धन्यवाद दिया।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा गाय बचाओं पैदल मार्च का आयोजन जिलाध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में किया गया। पैदल मार्च कांग्रेस कार्याल से रवाना होकर स्टेषन रोड़ से सुमेर गौषाला पहुंच कर गौषाला की स्थिति का निरीक्षण कर गायों की हालात जाने, तत्पष्चात अहिंसा सर्किल से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे जहां सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरती गौ माता करे पुकार, बंद करो ये अत्याचार।
सरकार के लोगों होष में आओ, गौ माता का चारा न खाओ । गौ माता की यही पुकार, सुनो हमारी यही अरदास सरकार। जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया।
आज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव हरीष चौधरी, प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल विष्नोई, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, पूर्व प्रमुख मदन कौर, जिलाध्यक्ष फतेह खान, पूर्व विधायक गोपाराम मेगवाल, पदमाराम मेगवाल, मदन प्रजापत, पूर्व उप प्रमुख गफूर अहमद, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, उप प्रमुख सोहनलाल चौधरी, प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, ताजाराम चौधरी, पुष्पा चौधरी, गरिमा राजपुरोहित, ओमप्रकाष भील, तेजाराम मेगवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चौधरी, सेवादल मुख्य संगठक नरसींगाराम मेगवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, मूलाराम मेगवाल, नारायणराम विष्नोई, ओमाराम मेगवाल, महामंत्री चेनसिंह भाटी, मोतीलाल जैन, जगजीवनराम सिंधी, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, भंवरलाल भाटी, बच्चू खां, दिनेष कुलदीप, पताराम कलबी, मोटाराम मेगवाल, प्रेमसिंह पादरू युवा कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, पार्षद नरेष देव सहारण, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, कोषाध्यक्ष दीपक परमार, पूर्व प्रधान उदाराम मेगवाल, सिमरथाराम बेनिवाल, गंगासिह राठौड़, जिला कार्यकारिणी सचिव खेताराम चौधरी, मुकनसिंह राजपुरोहित, हनीफ खां, अली मोहम्मद, हुसैन खां, प्रहलाद धतरवाल, डालूराम चौधरी, मोहनलाल सोलंकी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुलाम शाह बामणोर, नगरपरिषद उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, वरिष्ठ कांग्रेसी छगनलाल जाटव, मेवाराम सोनी, गोपालसिंह राजपुरोहित, देरावरसिंह कोटड़ा, गोरधनसिंह राठौड़, रफीक मोहमद खिलजी, हनीफ खां गिड़ा, वगताराम भांभू, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चौधरी, हनुमानराम गौड़, खुमानसिंह बोथिया, कुटलाराम मेगवाल उप प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
मुकेष जैन
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर

error: Content is protected !!