प्रदेश में हो रही गायों की मौतों पर भाजपा सरकार का ध्यान आकर्शित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

02 बारां 13 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा निराश्रित गायों की लगातार की जा रही उपेक्षा एवं सरकारी लापरवाही के चलते प्रदेश की प्रमुख राजकीय गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण गायों के मरने का सिलसिला निरंतर जारी है तथा भाजपा शासन में हजारों गायें दम तोड़ चुकी है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इनको बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। इसके विरोध स्वरूप शनिवार को विवेकानंद पार्क, कोटा रोड़ बारां से गाय बचाओ पैदल मार्च निकाला गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा अपने उत्तरदायित्व को पूरा नहीं करने के कारण राजस्थान प्रदेश की जनता को शर्मसार होना पड़ा है। भाजपा ने सदैव अपने राजनैतिक हितों के लिए गौमाता के नाम का उपयोग किया है तथा सत्ता में आते ही उसी गौमाता को भूल चुकी है। राज्य की सरकारी गौशालाओं के हालातों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने गायों को मरने के लिए छोड़ दिया है। भाजपा सरकार द्वारा की जा रही गौमाता की उपेक्षा एवं असमय काल का ग्रास बन रहे गौवंश को बचाने के लिए भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिला मुख्यालय पर विवेकानंद पार्क से प्रमुख मार्ग होते हुए प्रताप चैक तक गाय बचाओ पैदल मार्च निकाला गया जिसमें पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, ब्लाॅक अध्यक्ष रामस्वरूप मीना, लक्ष्मीशंकर नागर, किशनगंज उप प्रधान रामहेत मीना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, धन कुमार मीणा, सेवादल जिला संगठक अशरफ देशवाली, पूर्व सभापति राजेन्द्र भूमल्या, कैलाश पारस, प्रमोद जैन टीटू, नगर परिषद उप सभापति कमल राठौर, पार्षद गौरव शर्मा, शिवशंकर यादव, हरिराज सिंह गुर्जर, नियाज मोहम्मद, राहुल शर्मा, अखलाक अंसारी, विष्णु शाक्यवाल, मनोज बाठला, रितु जैन, पंसस प्रदीप मेहता, डाॅ. अमृत मीना, पूर्व पार्षद किशन सुमन, गिरधारी सुमन, खेमराज सिंह, सुरेश सिंघल, सीपी मीना, विनोद मेहरा, रजत जैन, देवेन्द्र वैष्णव, त्रिलोक नागर, वसीम, हीरालाल मेघवाल, बबला खान, गिर्राज शर्मा बटावदा सूरज यादव, गिर्राज नागर अटरू, हेमन्त शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!