अग्रचेतना रथयात्रा की शोभायात्रा 23 को

badmer newsबाड़मेर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा अग्रोहा से रवाना होकर आ रही अग्रचेतना एवं सद्भावना रथयात्रा का बाड़मेर आगमन पर स्थानीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई।
अग्रवाल समाज की कार्य्रकारिणी राजाराम सर्राफ ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक शनिवार रात्रि को अध्यक्ष मूलचंद मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में अग्रचेतना रथयात्रा के मंगलवार को बाड़मेर आगमन पर भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया । सर्राफ ने बताया कि अग्रचेतना रथयात्रा 20.08.16 को पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश कर चुकी हेै । वहां से सिरोही जिले में रविवार को, सोमवार को जालौर जिले में प्रवेश करेगी और भीनमाल में रात्रि विश्राम के पश्चात मंगलवार को प्रातः रवाना होकर सायला सिणधरी होते हुए अग्रचेतना एवं सद्भावना रथयात्रा बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहा के रास्तेें 23.08.2016 को दोपहर 12.30 बजे प्रवेश करेगी। बाड़मेर शहर में अग्रचेतना एवं सद्भावना रथयात्रा का स्थानीय अ्रग्रवाल समाज द्वारा सिणधरी चौराहे पर स्वागत कर वाहन रैली द्वारा शहर में हाई स्कूल स्टेशन रोड़ स्थित अग्रवाल पंचायत भवन लाया जाएगा और 2 घंटे के ठहराव के बाद समारोह और उसके बाद अग्रचेतना एवं सद्भावना रथयात्रा की शोभायात्रा 23.08.16 को दोपहर 4बजे अग्रवाल पंचायत भवन से शहर कोतवाली, गांधीचौक, हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी, आजाद चौक से होते हुए वापिस गांधीचौक , वैद्यराजजी की गली से अग्रवाल मौहल्ला से अग्रवाल पंचायत भवन आएगी। उसके बाद अग्रचेतना एवं सद्भावना रथयात्रा की विदाई बालोतरा की ओर कर दी जाएगी।

राजाराम सर्राफ, बाड़मेर

error: Content is protected !!