जिला प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
बीकानेर, 21 अगस्त। जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री समूह के दौरे के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं के समयबद्ध निस्तारण और जिले में पानी-बिजली, राशन वितरण, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विभागवार फीडबैक लिया और कहा कि अधिकारी विकास योजनाओं की क्रियान्विति निर्धारित अवधि मेें करें।
प्रभारी मंत्री ने पोस मशीन और खाद्य वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन का वितरण पोस मशीन से ही किया जाए। इससे पात्र लोगों के हाथ में राशन पहुंचेगा और अनियमियता भी नहीं होगी।
प्रभारी मंत्री ने वन विभाग के कार्याें की समीक्षा के दौरान जिला वन अधिकारी से कहा कि खेजड़ी के पौधे अधिक से अधिक लगाए जाए। इस पर उप वन संरक्षक ने बताया कि जिले में मानसून के दौरान पौधारोपण का 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
बैठक में विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों समेत
पीबीएम अस्पताल में बरसात के दौरान पानी निकासी की प्रभावी योजना के तहत कार्य किया जाए। जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने जिले में गैर खातेदारी से खातेदारी दिलाने, न्याय आपके द्वार कार्यक्रम, पोंगबांध विस्थापितों सहित भामाशाह योजना और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में महापौर नारायण चोपड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) एस.के.नवल, डीएसओ बी.एल.रमण, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उपायुक्त नगर निगम ताज मोहम्मद, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन भवानी िंसह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
—– मोहन थानवी