जाटव बस्ती में मोटर जलने से पेयजल समस्या बनी

IMG-20160823-WA0104( फ़िरोज़ खान )बारां 24 अगस्त । राजपुर कस्बे की जाटव बस्ती स्थित काली माता मंदिर के पास लगी सरकारी ट्यूबवेल पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते गत माह से खराब पड़ी हुई है इसके चलते जाटव बस्ती के लोगों को पेयजल जुठाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में लोगों ने कई बार सरपंच को अवगत करा दिया लेकिन राजेतिक खीचतान के चलते इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है बल्लू शाक्यवाल अजय बंसल ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर जलने के कारण उसको भरवाने के लिए पंचायत द्वारा केलवाड़ा भिजवा दिया था लेकिन आज तक उसको ठीक करा कर ट्यूबवेल में नहीं डाला गया है इसके चलते पेयजल संकट लोगों को सता रहा है लोग दूसरे मोहल्ले की बस्तियों में लगी ट्युबेलों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं इस संबंध में कई बार सरपंच को अवगत भी करा चुके है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है लोगों ने ग्राम पंचायत सरपंच से जल्द खराब पड़ी हुई ट्यूबेल को ठीक कराकर चालू कराने की मांग की है सरपंच मंगल सिंह वर्मा ने बताया की ट्यूबेल की मोटर जल गई थी उसको ठीक करवाने को भिजवा रखा है बारिश के चलते ट्यूबेल की मोटर नही ला पा रहे हे 2-4 रोज में मोटर मंगवाकर डलवा देगे मोटर चालू करवा देगे।

error: Content is protected !!