सिंधी साहित्य समिति का वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान

रंगारंग सिंधु संस्कृति की झलक
FB_IMG_14724360398694497बीकानेर 29 अगस्त। सिंधी साहित्य समिति का वार्षिक उत्सव टाउन हाल में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, सिंधी लोक संगीत संध्या , फैंसी ड्रेस कंपीटीशन भंडारे के प्रसाद का वितरण के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि बैंक अधिकारी शीला आवतरामानी सहित अतिथियों ने समाज व समिति की ओर से 10वीं एवं उच्च कक्षाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आवतरामानी ने मीना चंदानी के निर्देशन में श्रेष्ठ सिंधी रंगारंग प्रस्तुति देने वाले बाल कलाकारों को सराहा तथा सिमरन वाधवानी, प्रेरणा केशवानी, युक्ता हरवाणी, दीक्षा ज्ञाननाणी के ग्रुप को 2100 रुपए नकद पुरस्कार से नवाजा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल आवतरामानी एवं सिंधी साहित्यकार मोहन थानव ने सिंधी वेशभूषा धारण कर वृद्ध मां व बालक का रूप बनाने वाली लवीना व गर्व को प्रथम सहित द्वितीय, तृतीय रहे बाल कलाकारों के नाम घोषित किए। सचिव हासानंद मंघवानी, अध्यक्ष हेमंत गोरवानी, कोषाध्यक्ष कमलेश सत्यानी सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर समाजसेवा के लिए सेवानिवृत्त लेखाकार एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के लालचंद तुलसियानी, रंगकर्म के क्षेत्र में नगर का नाम रोशन करने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी नानक हिंदुस्तानी, सिंधी साहित्य के क्षेत्र में बीकानेर की पहचान राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने पर मोहन थानवी, मुख्य अतिथि शीला आवतरामानी एवं वर्षों से बाल कलाकारों को प्रशिक्षण देने वाली मीना चंदानी का पुष्पगुच्छ, पखर (शाल), श्रीफल, प्रशस्ति पत्र से अभिनंदन किया। सिंधी समाज के एकमात्र मासिक मुखपत्र सुजागु सिंधी के संपादक देवीचंद खत्री ने संस्था और अतिथियों का परिचय कराया। समिति पदाधिकारियों ने खेमचंद मूलचंदानी, मानुमल प्रेमज्याणी, यूथ विंग के विजय एलानी, वरिष्ठ सदस्यों एवं समाजसेवियों का स्वागत-मान किया। समारोह संचालक आशा खत्री ने अपने वर्ग में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कुमारी सृष्टि एलानी सभी बाल कलाकारों एवं प्रतिभाओं का परिचय करवाया।

अध्यक्ष हेमंत गोरवानी 9214504190

error: Content is protected !!