निजी स्कूलों का अजमेर में अनिष्चितकालीन धरना शुरू

br9(फ़िरोज़ खान)बारां, 29 अगस्त।
राजस्थान प्राईवेट स्कूल एजुकेषन ऐसोसिएषन के आह्वान पर सोमवार से निजी स्कूल संचालकों द्वारा माध्यमिक षिक्षा अजमेर के कार्यालय के समक्ष अनिष्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। प्रदेषाध्यक्ष कैलाष शर्मा की अगुवाई में शुरू हुए इस धरने में जिले से ऐसोसिएषन के पदाधिकारी भाग ले रहे है। जो रविवार को ही बारां से रवाना हो गये थे। धरना स्थल से प्रदेष वरिश्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद षर्मा एडवोकेट ने बताया कि बोर्ड माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा निजी स्कूलों के विरूद्ध अपनाई जा रही गलत नितियों के विरोध में प्रदेषभर से निजी स्कूल संचालक यह धरना दे रहे है। शर्मा ने बताया कि धरने से पूर्व प्रदेष कार्यकारिणी की बैठक हो चुकी है। इस दौरान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में 10 दिन में समस्याओं के समाधान नही करने पर पूरे प्रदेष में निजी स्कूल बन्द रखने की भी चेतावनी दी गई है। धरने में बारां से एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेष सोनी, कैलाष सोनी आदि शामिल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!