व्यंग्य पर साख अर सीख

Aqua Y2 Pro_20160830_185658बीकानेर। हंसी ठठ्ठे के बीच बातें सीख की। एक नहीं; एक के बाद एक। अनेक। मौका प्रज्ञालय संस्थान ने जुटाया। स्थान कला दीर्घा; नागरी भंडार; बीकानेर। मंच को गौरव प्रदान किया भवानीशंकर व्यास विनोद; लक्ष्मीनारायण रंगा; डा मदन सैनी ने। कमल रंगा ने विषय प्रवर्तन किया व व्ंग्य विधा पर बात रखी। आत्माराम भाटी; संजय पुरोहित; रामजी लाल घोड़ेला; शंकर सिंह राजपुरोहित और बुलाकी शर्मा ने अपनी लेखनी से निकली व्यंग्य फुहारों से गुदगुदाया। हरीश बी शर्मा ने संचालन किया। वक्ताओं व अतिथियों का माला पहना कर प्रज्ञालय की ओर से स्वागत-मान किया गया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!