पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा

IMG-20160904-WA0152(फ़िरोज़ खान)बारां 5 सितंम्बर । सनवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय की पुलिया शतिग्रसीत होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । लोगो ने बताया की गांव के मुख्य रास्ते की पुलिया की एक साइड पूरी तरह से उखड़ चुकी है । इस कारण वाहन निकलना भी मुश्किल हो रहा है । वहीँ बारिश के मौसम में इस पुलिया पर कम पानी होने के कारण वाहन निकलते रहते है । ऐसे में टूटी हुई पुलिया नजर नही आती है । और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । लोगो ने बताया कि दूर दराज के गाँवो में सरकार व् प्रसाशन का ध्यान नही जाता है । लोगों को कई परेसानीयो का सामना करना पड़ रहा है । लोगो ने बताया की अगर सड़के खराब हो जाती हे तो विभाग के अधिकारी ध्यान नही देते है । इस कारण लोगो को आवागमन में परेसानी का सामना करना पड़ रहा है ।

error: Content is protected !!