लापरवाही बरतने के कारण बिडक्च्यावास ग्राम सेवक निलम्बित

जिला प्रमुख जनसुनवाई में ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्यवाई

zila parishad thumbअजमेर 05 सितम्बर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बिडक्च्यावास के ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही करने की शिकायत के मामले में की गयी जांच में बिडक्च्यावास ग्राम सेवक पदेन सचिव द्वारा लापरवाही सामने आने पर ग्राम सेवक गोपालसिंह राठौड़ को निलम्बित कर दिया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला परिषद कार्यालय द्वारा करवाई गयी जांच में ग्राम सेवक गोपाल सिंह राठौड़ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत निर्मित शौचालयों के लाभार्थियों का नाम बेसलाईन सर्वे में होने एवं भुगतान संबधि समस्त कार्यवाई पूर्ण होने के उपरान्त भी लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही किया गया। जिला परिषद कार्यालय द्वारा कराई जाॅच में ग्राम पंचायत सचिव को दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल ग्राम सेवन पदेन सचिव गोपालसिंह का मुख्यालय जिला परिषद अजमेर रहेगा।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!