जिला कलक्टर ने किया बजरंगगढ़ गांव का भ्रमण

शिक्षक मिले नदारद, शैक्षणिक स्तर संतोषजनक नहीं

dsc_0754(फ़िरोज़ खान)बारां, 16 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने शुक्रवार को किशनगंज उपखंड के बजरंगगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तेरह कार्मिक कार्यरत हैं इनमें से प्रधानाचार्य, एक वरिष्ठ अध्यापक, एक अध्यापक, एक वरिष्ठ लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचा तो वह संतोषजनक नहीं पाया। छठीं कक्षा के बच्चे सात का पहाड़ा नहीं सुना पाये। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी पीस की स्पेलिंग नहीं लिख पाये। जिला कलक्टर ने निम्न शैक्षणिक स्तर निराशा जताते हुए अध्यापकों को इसे सुधारने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गंदगी को देखते हुए इसे सुधारने हेतु भी कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त करके साथ ही चिकित्सालय भवन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। चिकित्सालय स्टाफ को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश भी उन्होने दिए। अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। स्वस्थ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से वंचित लोगों को शीघ्र बनाने हेतु कहा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जनक सिंह, विकास अधिकारी राहुल बैरवा, तहसीलदार प्रमोद कुमार सिंघव सहित ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!