हिन्दू रीति-रिवाज से सांड का किया अंतिम संस्कार

fdbfafbb-6656-44d7-bcb3-b767808d7511-2बरसिंहसर। हिन्दू धर्म में गोवंश को कितना सम्मान दिया जाता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बरसिंहसर गांव के युवाओं ने एक सांड का पूरे मान-सम्मान एवं गाजे-बाजे के साथ अंतिम संस्कार किया। इस संदर्भ में गो सेवा संरक्षण समिति के रामदेव रामावत ने बताया कि उनके गांव में एक सांड रहता था। यह सांड काफी बुजुर्ग हो गया था औश्र पिछले कुछ दिनों से बीमार रहने लगा था तथा ग्रामीणों ने मिलकर इस सांड की बड़ी सेवा की। रात्रि के समय इस सांड ने दम तोड़ दिया। शनिवार प्रात: काल को इसका पता लगने पर युवाओं ने सांड का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। संस्कार के दौरान युवाओं ने सांड को नमक एवं कफन भेंट किया। इस दौरान पूर्व सरपंच रूघाराम गोदारा, ओम सियाग, लालचंद सियाग सहित कई युवा मौजूद थे।

error: Content is protected !!