( Weaa )इंडिया अवार्ड में मिशन किरण भी संम्मानित

img-20160926-wa0033-2जयपुर में आयोजित वेआ इंडिया अवार्ड (WEAA)Women’s Excellence Achievement Award 2016 जिसमे महिलाओ को उच्च कोटि के सम्मान से नवाजा गया इस कार्य्रकम में उन महिलाओ को सम्मानित किया गया जिन्होंने सामजिक कार्यो व जनहित में अपनी भागीदारी पूर्ण रूप से निभायी है !

भारत की 25 महिलाओ को अपने कार्यो में श्रेष्ट भागीदारी के लिए इस (WEAA) अवार्ड में आमन्त्रित किया गया और पुरस्कार से नवाजा सम्मान पाने वालो में अजमेर से 19 वर्ष की छोटी सी बच्ची किरण ने भी सामाजिक कार्यो में पूर्ण भागीदारी निभाते हुए और अपनी छोटी सी उम्र में ” मिशन किरण ” को इस ऊंचाई पर पहुंचाते हुए 5वें स्थान पर सम्मान प्राप्त किया ,मिशन किरण एक नई आशा है जिसे किरण ने अपने जीवन में उतारा है एक उज्जवल सोच है जिसमे असहाय बच्चो की निस्वार्थ सेवा के साथ साथ शिक्षा का ज्ञान भी किरण द्वारा दिया जा रहा है ! हमारे अजमेर शहर के लिए और सम्पूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है की इस प्लेटफॉर्म पर अजमेर की बेटी को सम्मान की श्रेणी में रखा गया है !

कार्यक्रम का संबोधन आर जे कबीर ने किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मति सुमन शर्मा (अध्यक्ष राज्य महिला आयोग)
अतिथि के तौर पर निर्भय वादवा (अभिनेता)
तन्वी मिगलानी (Choreographer)
सुरेंद्र चतुर्वेदी (सामाजिक कार्यकर्ता)
एव कार्यक्रम के आयोजक हरीश सोनी
मौजूद रहे।

Kishor Solanki

error: Content is protected !!