जन जागरण अभियान का आगाज

badmer newsबाड़मेर। पीले चावल बांटकर पथ प्ररेणा यात्रा के लिए जन जागरण अभियान का आगाज रावल त्रिभुवन सिह के नेतृत्व में 11 अक्टुम्बर को निकलने वाली पथ प्रेरणा यात्रा के लिए आज बाबूसिंह महाबार के नेतृत्व में जन जागरण अभियान का आगाज किया गया। आज चौहटन चौराहे पर चावल बांट के पथ प्रेरणा यात्रा मेें अधिक से अधिक लोगों की बढाने के लिए लोगों को न्योता दिया गया उसके बाद हुई सभा को प्रवीणसिंह आगोर ने कहा कि यह यात्रा बाड़मेर की संस्कृति झलक दिखलाती है। इसलिए अबकी बार पुरे बाड़मेर जिले से यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल होगें। मुल्तानंिसह महाबार ने कहा कि पथ प्रेरणा यात्रा को सफल बनाने के लिए बाड़मेर जिले के हर गांव हर ढाणी तक पीले चावल बांट के न्यौता दिया जाएगा। इसके लिए तीन टीमें बनाई गई है जो यह जल सम्पर्क करेगी। रावलसिंह जाजवा ने बताया कि इस यात्रा में बाड़मेर की पारम्परिक वेषभूषा के साथ उॅंट,घोड़े, नगाड़े के साथ यात्रा निकाली जायेगी। आज मोहनसिंह उण्डखा, गिरधरसिंह राव, हरीसिंह महाबार, धर्मसिंह महाबार, राणसिंह मारूड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!