स्कूल में जाने का रास्ता खराब

img-20161005-wa0109बारां 6 अक्टूबर ।राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडरमॉल के बालक बालिकाएं बारिश के मौसम नाले में पानी रहने के कारण नही जा पाते है । ग्रामवासी वीर सिंह ने बताया की रास्ते में नाला पड़ने के कारण उसमे पानी की आवक ज्यादा रहने के कारण बच्चे स्कूल नही जा पाते है । लोगो ने बताया कि अगर बारिश आ जाये तो बच्चे स्कूल से भाग जाते हैं । क्योंकि उनको डर रहता है कि कही नाले में पानी नही आ जाये । उस नाले पर पुलिया नही होने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो जाता है । गांव के लोगो ने बताया कि हाटरी से ढिकवानी तक सड़क मार्ग का आभाव है । इस कारण बारिश के मौसम लोगो की आवाजाही बन्द हो जाती है । अगर कोई बीमार भी पड़ जाये तो परेशानी का सामना करना पड़ता हैं । विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुमान सिंह ने बताया कि 80 बालक बालिकाओं का नामंकन है । बारिश में कमरे टपकते हे । चारदीवारी टूटी हुई है, इस कारण इसमें मवेशी आ जाते है । और गंदगी कर जाते हे । मुख्य द्वार पर दरवाजा नही होने के कारण मवेशी अंदर आ जाते है ।

फ़िरोज़ खान

error: Content is protected !!