मुस्कान, मनु और चंचल रही रोटरी वाद-विवाद विजेता

एमएमस काॅलेज मे गांधीः कल, आज और कल विषय पर रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
debate_competition-1बीकानेर , रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा एमएस काॅलेज तथा छात्रसंघ के सहयोग से गांधी: कल, आज और कल विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सुरेश पारीक ने बताया कि एमएस काॅलेज प्रांगण मे आयोजित बताया कि इस प्रतियोगिता मे 18 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रथम मुस्कान चारण विजेता रही , मन्नु यादव उपविजेता रही तथा तृतीय स्थान पर चंचल भाटी रही।
इस अवसर पर प्रतियोगिता मे मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि श्रीलाल मोहता ने गांधी पर अपना विशेष उद्बोधन देते हुए गांधी के पूरे जीवनचर्या, उनके अंहिसा को जीवन मे उतारने की प्रवृति तथा आज जिस तरह भारत पाकिस्तान की दिशायें आगे उसमे गांधी की भूमिका सुस्पष्ट की।
कार्यक्रम मे मुख्य निर्णायक की निर्णायक भूमिका डाॅ ब्रजरतन जोशी, तथा सहनिर्णायक की भूमिका मंजू श्रीमाली तथा दिनेश गुप्ता ने निभाई।
कार्यक्रम मे रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष आनन्द आचार्य, काॅलेज कार्य वाहक प्राचार्य मधु कपूर, उद्योगपति कमल कल्ला ने विजेता छात्राओं को ट्राॅफी तथा उपहार देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण रंगा ने किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डाॅ विनय गर्ग, रोटेरियन राजेश बावेजा, रोटे अर्पित अग्रवाल तथा पुरस्कार सहयोगी चन्द्रा आॅटोमोबाइल्स के ऋषि आचार्य तथा रेस कम्प्युटर एण्ड एजुकेशन के फूलचन्द बांठिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे छात्रा-संघ अध्यक्ष प्रेरणा पारीक के साथ उपाध्यक्ष सीमा राजपुरोहित, सचिव ओम कंवर संयुक्त सचिव अफरोज पंवार ने आयोजन व्यवस्था की।

error: Content is protected !!