मेनार में जनसुनवाई बनी मात्र औपचारिकता

20161007_123847_resizedमेनार।वल्लभनगर तहसील के मेनार ग्राभ पंचायत के अटलसेवा केन्द्र सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनसुनवाई कार्यक्रम के प्रभारी पंचायत समिति भीण्डर के सहायक विकास अधिकारी दुर्गेश माहेश्वरी थे।जानकारी के अभाव में ग्रामीण जन सुनवाई में नहीं पहुँचे यहाँ तक कि जन प्रतिनिधि भी नदारद रहे।दोपहर बाद वार्ड पंच औकार लाल ने रास्ते के खस्ता हालात और पूर्व में बनी अधूरी रोड़ के बारे में अवगत कराया किन्तु कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया।राशनकार्ड नही बनने की समस्या पुरजोर से उठी ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह से ईमित्र केन्द्र के चक्कर लगा रहे किन्तु राशन कार्ड नहीं बने। जिससे राशन कार्ड जैसे आव्यशक दस्तावेज के अभाव में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह रहे हैं। कलेक्टर रोहित गुप्ता ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि अपात्र को हटाकर पात्र को नाम जोड़े किन्तु मेनार सहित अन्य पंचायतो में हालात काफी खराब हैं।यहाँ तक कि पात्र व्यक्ति दर दर की ठोकरे खा रहे जबकि अपात्र व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं।इस पर प्रभारी माहेवरी ने दुरभाष पर वार्ता कर शिघ्र राशनकार्ड बनकर आ जाने का आश्वासन दिया।जनसुनवाई में सचिव मदन सिंह राठौड़ , सहायक सचिव जगदीश जाट,प्रेरक संगीता ,भूरा लाल आदि उपस्थित थे।

लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!