बाड़मेर। राजस्थान अम्बेडकर षिक्षक संघ बाड़मेर की के सभी स्थानीयों को सूचित किया जाता है कि जिला कार्यकारिणी की मिटिग जिला अध्यक्ष अर्जुन तंवर की अध्यक्षता में रविवार सांय 4.30 बजे स्थानीय जटिया समाज हनुमान मन्दिर परिसर में आयोजित होगी। जिसमें आगामी दिनों में होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन पर विचार-विमर्ष कर निर्णय एवं संघ के आय-व्यय का हिसाब तथा ब्लॉक कमेटियो के गठन का निर्णय लिया जायेगा। सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवर्य है।
(अर्जुन तंवर)
जिलाध्यक्ष
राज. अम्बे षिक्षक संघ, बाड़मेर
मो. 9460404386
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/02/badmer-news.jpg)