मेनार मां के जुलूस में उमडा भक्तों का विशाल रेला

जुलूस के बाद हवन कर दी आहूतियां
img-20161009-wa0041img-20161009-wa0087मेनार। शारदीय नवरात्रा की दुर्गाअष्टमी के तौर पर नवमी को माता जी के मन्दिर परिसर में हवन कर गांव में मां अम्बे और मां काली का भव्य जूलुस निकाला गया। जूलुस में मेनार सहित आसपास के गांव के सैंकडों भक्त नाचते गाते व झुमते हुए चल रहे थे। जुलूस सुबह करीब ग्यारह बजे मन्दिर परिसर से रवाना हुआ जो गांव के पुमुख मोर्गों से होता हुआ शाम को करीब पॉच बजे पुनः मन्दिर परिसर पहुॅचा।
करीब ग्यारह बजे सुसज्जित दो अलग-अलग रथों में मां अम्बें व मां कालीका की प्रतिमा बिठाकर मन्दिर परिसर से बैण्ड बाजों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस गांव के प्रमुख मार्गों नीम का चौराहा , दावतों का मोहल्ला, थम्भ चौराहा, निचली पोल से होता हुआ पुनः मन्दिर करीब पॉच बजे पहॅुचा। जुलूस में मेनार, वाना, रूण्डेडा, बॉसडा सहित आसपास के गांवों के हजारों की तादाद में श्रद्धालुगण गुलाल अबिर उडाते हुए बेण्ड बाजों एवं डीजे के भजनों पर नाचते,गाते व झुमते हुए साथ साथ चल रहे थे। युवक एवं युवतियां रंग बिरंगी नई नई वेषभुशाएं धारण कर गरबा नृत्य करते हुए चल रही थी। जुलूस में माताजी के रथ के आगे पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार रावत समाज के लोग सुसज्जित वेषभुशा में हाथ में बन्दुक व लकडी लेकर पहरेदार के रूप में साथ साथ चल रहे थे। जुलूस समाप्ति पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस के बाद शुभ समय में माताजी के मन्दिर परिसर में बनी हवनशाला में गांव की खुशहाली की कामना व सुख समृद्धि के लिए हवन कर आहुतिया दी गई।
लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!