जन कल्याण पंचायत शिविर 14 से

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जिले में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का शुभांरभ 14 अक्टूबर को होगा। इसके लिए जिला प्रशासन व पंचायती राज विभाग सहित सभी संबंधित विभागों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पहले दिन प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव भी शिविरों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने यह जानकारी मंगलवार को मिनी सचिवालय स्थित अपने कक्ष में प्रेस कांफ्रेन्स में दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2016-17 के तहत आयोजित होने वाले पंचायत शिविरों को व्यापक स्वरूप देते हुए इनमें करीब 15 विभागों को सम्मिलित किया गया है। जिनमें करीब पांच दर्जन तरह के कार्य संपादित किए जाएंगे। प्रत्येक शुक्रवार को सभी पंचायत समितियों की दो नजदीकी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभांवित करने के लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरांे का आयोजन अनवरत जारी रहेगा। इसके लिए फरवरी माह तक का कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है। शिविरों में ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रह कर ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करेंगे। शिविर आयोजन के लिए पंचायत समिति स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सीईओ भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शिविरों में समस्याओं के निराकरण के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यों, अभियान के तहत लगाए गए पौधों व रिकार्ड का सत्यापन भी होगा। वन विभाग की ओर से 10-10 पौधे भी लगाए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेन्स में अतिरिक्त जिला कलक्टर वासुदेव मालावत व उपजिला कलक्टर कानाराम व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

पहले दिन यहां लगेंगे शिविर

शुक्रवार को बमूलियाकलां, बिजोरा, खैराली, रटावद, सहरोद, ढोटी, दीलोद, कडैयावन, मौखमपुरा, अमलावदाआली, सेवनी, रेलावन, ढ़िकवानी व महोदरा में शिविर आयोजित होंगे।

यह विभाग रहेंगे शामिल

शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के कार्य कर ग्रामीणों को लाभांवित किया जाएगा।

error: Content is protected !!