कुपोषित यशोदा तथा कटे हुए तालु वाली चंदा का होगा पूरा उपचार

dsc00841आज़ाद नेब
भीलवाड़ा, 14 अक्टूबर ः जिले में शुक्रवार से प्रारंभ ’’पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों’’ के तहत सुवाणा पंचायत समिति के हमीरगढ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर एक वर्षीय कुपोषित यशोदा तथा 6 वर्षीय कटे तालु वाली चन्दा के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया।

प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल पर लालूराम बागरिया की एक वर्षीय पुत्राी यशोदा शिविर में आई जिसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यशोदा हमीरगढ आंगनबाडी केन्द्र पर गत माह ही पंजीकृत हुई है। यशोदा के स्वास्थ्य जांच में कुपोषित होना पाया। डाॅ. गोस्वामी ने जिला चिकित्सालय में डाॅ. ओ.पी. आगाल (शिशुरोग विशेषज्ञ) से दूरभाष पर वार्ता कर 104 वाहन के माध्यम से कुपोषण उपचार केन्द्र पर भर्ती करवाया गया।
इसी प्रकार हमीरगढ के शिविर में 6 वर्षीय चन्दा पुत्राी सुरेश खटीक अपनी मां कान्ता देवी के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आई। कटे हुए तालु के कारण चन्दा बोल नहीं सकती। चन्दा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागरियों की ढाणी हमीरगढ में अध्ययनरत हैं। चन्दा को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात कटे हुए तालु के आपरेशन के लिये जयपुर रेफर किया गया तथा राज्य स्तर पर सूचना भिजवाई गई

error: Content is protected !!