58 सहरिया परिवार राशन सामग्री से वंचित

2किलोमीटर दूर पानी लाना पड़ता है
नही मिला मनरेगा भुकतान

सहरिया आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था में
सहरिया आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था में
अमरोद के लोग अपनी समस्या बताते हुए
अमरोद के लोग अपनी समस्या बताते हुए
फ़िरोज़ खान
बारां 17 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत आगर के गांव अमरोद के करीब 58 सहरिया परिवारों राशन सामग्री नही मिल रही है । वीरेंद्र सहरिया, इंद्रलाल, बचन लाल, रामसेवक, कल्ला, ब्रजमोहन, राजेश सहरिया ने बताया कि हमारे पास एपीएल के राशन कार्ड है । इन लोगो ने बताया कि जब भी डीलर के पास सामग्री लेने जाते हे तो मना कर दिया जाता है । और पूछने पर बताया जाता है कि अभी तुम्हारा बजट नहीँ आया है । वहीँ हरवीर व् राजेश सहरिया ने बताया कि मशीन से जो पर्ची निकल रही है, उसमे केरोसिन व् गेंहू भी दर्शया जा रहा है, मगर उसके बाद भी डीलर के द्वारा इनको सामग्री नही दी जा रही है । इस गांव में करीब 100 परिवार निवास करते है । जिनमे यादव व् सहरिया समाज है । जगदीश सहरिया ने बताया कि गांव में 8-10 हैण्डपम्प लगे हुए है । मगर एक भी हैण्डपम्प में पानी नही आता है । एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है । उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह से मनरेगा कार्य बन्द है । वहीँ अभी तक रामलाल पुत्र शब्बू, मालती पत्नी बबलू, धान सिंह पुत्र बालू, लाला राम पुत्र बालू, रामप्रसाद पुत्र सवाई , प्रेम पुत्र अमरलाल, जीवनदय पत्नी प्रेम सहित कई मजदूरों को 6 माह गुजर जाने के बाद भी अभी मनरेगा का भुकतान नही मिला है । इन मजदूरों ने तलाई खुदाई का कार्य किया था । इसी तरह 2012-13 में सरकार की और से इनको सहरिया आवास मिले थे । जो अब जीर्ण शीर्ण हो चुके है । बारिश के मौसम में सभी आवास टपकते है । इस कारण बारिश में रहना मुश्किल होता है ।

error: Content is protected !!