मेवाड़ हाइ-टेक इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने पहले दिन अपर सर्किट फिल्टर छुआ

bhilwara-newsआजाद नेब
भीलवाड़ा, 19 अक्टुबर उदयपुर की मेवाड़ हाइ-टेक इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के शेयर ने पहले ही दिन 20 प्रतिशत के अपर सर्किट फिल्टर को छू लिया। लोगों में अपने ब्रांड नाम ‘‘किंगसन’’ के नाम से मशहूर कंपनी बीएसई एसएमई में 2.33 करोड़ रुपए के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के साथ निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रही है। इस निर्गम में 22 रुपए प्रति शेयर के तय मूल्य पर 10.62 लाख इक्विटी शेयर्स शामिल हैं, जिसमें 12 रुपए प्रति शेयर (10 रुपए प्रति शेयर का सम मूल्य) का प्रीमियम सम्मिलित है। यह आइपीओ 30 सितंबर 2016 से 6 अक्टूबर 2016 तक 5 दिनों की सीमित अवधि के लिए खुला था। आइपीओ से प्राप्त होने वाली पूंजी का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सामान्य नैगमिक खर्चों एवं निर्गम के खर्चों के लिए अन्य के साथ किया जाएगा।
सी. एस. राठौर, चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ने कहा कि मेवाड़ हाइ-टेक इंजीनियरिंग लिमिटेड, जिसका आइपीओ पैंटोमैथ कैपिटल ऐडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लीड प्रबंधित है, अभी तक राजस्थान से 11 कंपनियां भारतीय एसएमई बाजारों में सूचीबद्ध हुयी हैं, जिसमें से 5 कंपनियां जयपुर से, 5 उदयपुर से और 1 भीलवाड़ा से सूचीबद्ध हुयी हैं। इन निर्गमों ने 61 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। इसके अतिरिक्त हमें टेक्सटाइल, कृषि, वित्त, स्टील, इत्यादि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभागिता देखने को मिली है।

error: Content is protected !!