भागीरथ का राजस्व रिकॉर्ड में दुरूस्त हुआ नाम

bikaner samacharबीकानेर,21 अक्टूबर। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत बिग्गा में शुक्रवार को आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर भागीरथ के लिए वरदान साबित हुआ।

उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि बिग्गा निवासी भागीरथ पुत्र जेसाराम गत तीन वर्षो से अपना नाम राजस्व रिकॉर्ड में दुरूस्त करवाने के लिए प्रयासरत था,किन्तु किन्हीं कारणों से नाम सही नहीं हो सका था। भागीरथ के पिता के स्वर्गवास के बाद राजस्व रिकॉर्ड में नामान्तरण की प्रक्रिया के दौरान उसका नाम भागूराम लिख दिया गया था,जबकि उसके मतदाता फोटो पहचान पत्र,आधार कार्ड व परिवार राशन कार्ड में उसका नाम भागीरथ पुत्र जेसाराम ही दर्ज है। शुक्रवार को आयोजित शिविर में उसका नाम राजस्व रिकॉर्ड में भागूराम के स्थान पर भागीरथ कर दिया गया। अब भागूराम राजस्व रिकॉर्ड में भागीरथ के नाम से जाना जायेगा।
— मोहन थानवी

error: Content is protected !!