ए.डी.एम. ने किया जनसम्पर्क

img-20161022-wa0184बारां 22 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत आगर व् रामपुर में शनिवार को अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर, शाहबाद रामप्रसाद मीणा कि अगुवाई में ग्राम रामपुर पंचायत आगर में घर-घर सम्‍पर्क किया गया। ग्राम में लोगों को शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के बारे में समझाया गया। खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों व नुकसान के बारे में बताया गया। शौचालय निर्माण नहीं करने पर आधार भूत सुविधाओं से वंचित किये जाने की जानकारी दी गई। सभी ग्रामवासियों ने शौचालय निर्माण करने व 15 दिन में पूर्ण करने का आश्‍वासन दिया गया।ए.डी.एम. शाहबाद ने बताया कि स्‍वच्‍छ भारत मिशन अभियान में कुछ ब्‍लॉक स्‍तरीय अधिकारियों द्वारा रूची नहीं ली जा रही है। जबकि उनको पंचायतों के नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। स्‍वच्‍छ भारत मिशन अभियान में उदासीनता बरतने बाले अधिकारियों के विरूध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्‍तावित की जावेगी साथ ही उनके विभागीय उच्‍चाधिकारियों को वार्षिक कार्य मूल्‍यांकन रिपोर्ट में इसका अंकन करने हेतु भी लिखा जायेगा। सम्‍पर्क अभियान में कार्यवाहक विकास अधिकारी छुटटनलाल मीणा, पंचायत सचिव एवं हल्‍का पटवारी उपस्थित रहे।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!