रावतसेना हिन्दूओं की ताकत, समाजोत्थान व धर्मरक्षा का आह्वान

रावतसेना का प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह में बोले
बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर,
चाइनीज वस्तुओं का इस्तमाल नही करने की ली शपथ

raब्यावर, 23 अक्ठूबर। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर ने
रावतसेना को हिन्दूओं की ताकत बताते हुए समाजोत्थान और धर्मरक्षा क्षेत्र
में अपेक्षित सहयोग देने का आह्वान किया। मौका था रविवार को मसूदा के
डांगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित रावतसेना के प्रदेश कार्यकारिणी
विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह का, जहां बतौर मुख्य वक्ता विहिप के
केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर बोले। उन्होने चौहान वंशीय रावत, मेहरात,
काठात, चीता को मूलरूप से एक ही रावत होने की बात कहीं। साथ ही पंवार,
गहलोत, भाटी, राठौड आदि वंशों को भी चौहान वंशीय गोत्रों से रिश्ता होने
की बात कहते हुए एकजुटता की आवश्कता बताई। समारोह में मुख्य अतिथि
रावतसेना प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया ने रावतसेना को गैर राजनैतिक
संगठन बताते हुए समाज में शिक्षा, बेरोजगारी, नशाखौरी और कुरितियों के
प्रति समाज में जागरूकता लाकर जडमूल से नष्ट करने का आह्वन किया। उन्होने
समारोह में चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए चाइनीज वस्तुओं का
इस्तमाल नही करने की शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रावतसेना
संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि रावतसेना देश और दुनियाभर में बसे
रावतों के हर सुख-दुख में एक बहत्तरीन नेटवर्क साबित हो रही है। आगामी 25
अक्ठूबर को ब्यावर आशापुरा माता मंदिर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति
स्थापना एवं कलश यात्रा के साथ मारूति यज्ञ में शामिल होने का आह्वान
किया। 28 अक्ठूबर धनतेरस को रावतसेना द्वारा शस्त्र-पूजन कार्यक्रम करने
और आगामी 13 नवबंर को रावत समाज का संत समागम एवं दिपावली स्नेहमिलन
समारोह का आयोजन करने की बात कहीं। रावतसेना प्रदेश संयोजक कुंदनसिंह
मुहामी ने युवाओं को रावतसेना से जुडने का आह्वन करते हुए सामाजिक सरोकार
वाले कामों में दिल से योगदान देने की बात कहीं। मसूदा पंचायत समिति
प्रधान नारायणसिंह रावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए
समाजसेवा के हर कार्य में हर संभव मदद करने की बात कहीं। समारोह को
सेनाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया, संयोजक कुंदनसिंह मुहामी, मसूदा पंचायत
समिति प्रधान नारायणसिंह रावत, विहिप के धर्म प्रसार अधिकारी पृथ्वीसिंह
ब्यावर, लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोरसिंह रावत, टिकमसिंह
कडीवाल, प्रेमसिंह जवाजा, कोषाध्यक्ष प्रकाशसिंह कोटडा, ऑडिटर
विक्रमसिंह, प्रदेश आंदोलन प्रमुख देवीसिंह जवाजा, प्रदेश विधि संयोजक
एडवोकेट जितेन्द्रसिंह पंवार, खेल महासंघ अध्यक्ष टीएनसिंह, महामंत्री
सुधीरसिंह भीम, रावतसेना अजमेर जिलाध्यक्ष राजकमलसिंह भूणाभाय, राजसमंद
जिलाध्यक्ष फतेहसिंह भीम, प्रदेश महामंत्री वेदप्रकाशसिंह मसूदा, अखिल
भारतीय मांगटदेव मंदिर ट्रस्ट बडाखेडा अध्यक्ष एडवोकेट विरेन्द्रसिंह
पंवार, नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह लामाना, पुष्कर
विधानसभा अध्यक्ष चमनसिंह माधोपुरा, अजमेर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष
जितेन्द्रसिंह राणा, भीम तहसील अध्यक्ष डूंगरसिंह, प्रदेश प्रवक्ता
हरिसिंह रावत, हरचंदसिंह राजौरिया, शैतानसिंह मांगलियावास, पवनसिंह
कोटडा, भगवतसिंह भीम, रामसिंह जवाजा, देव रावत, गोविन्दसिंह रावत,
रघुवीरसिंह, दिलीपसिंह आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकार्ताओं ने संबोधित
किया। समारोह में दिवेर से नवर तक के दूर-दराज के गांवों से हजारों
समाजबंधुओं ने शिरकत की। संचालन नवनियुक्त मसूदा विधानसभा अध्यक्ष
युवराजसिंह रावत ने किया।
ब्यावर से मसूदा गये कार्यकर्ता : रावतसेना के मसूदा समारोह में भाग लेने
के लिए सुबह 11 बजे ब्यावर रावत कार बाजार से कार्यकर्ता मसूदा के लिए
रवाना हुए। सेन्दडा रोड होते हुए अंबेडकर सर्कल, गांधी सर्कल चांग गेट,
वाह गुरू सर्कल सीटी सिनिमा होकर सीटी थाना से बस डिपो और अजमेर बाइपास
से खरावा होकर मोयाणा व किरयाप होते हुए तीन दर्जन से अधिक गाडियों का
काफिला मसूदा पहुंचा, जहां जोरदार स्वागत किया गया।
गाजे-बाजे के साथ तोरणद्वार पर पुष्पवर्षा : ब्यावर और खरवा से मसूदा
पहुंचने वाले रावतसेना के कार्यकर्ताओं के करीब डेढ किलोमिटर लम्बे
80-़100 गाडियो के काफिले का जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ पुष्पवर्ष कर
जोरदार स्वागत किया गया किया गया। रावतसेना का काफिला मसूदा मुख्य बाजार
में से होकर गुजरा जहां, विभिन्न संगठनों एवं समाज के लोगों ने
स्वागतद्वार पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की
व्यवस्था सराहनीय रही। समारोह में मसूदा कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का
तलवार भेट कर पुष्पवर्षा के साथ माला और साफा बंधवाकर जोरदार स्वागत
किया।
युवराजसिंह बने विधानसभा अध्यक्ष : रावतसेना की कार्यकारिणी विस्तार में
मसूदा विधानसभा अध्यक्ष पद युवराजसिंह रावत को नियुक्त किया गया। साथ ही
उनकी पूरी कार्यकारिणी के साथ विदेश में मस्कट (यूएई)देश के राष्ट्रीय
अध्यक्ष के पद पर बोरवा निवासी सोहनसिंह चौहान को नियुक्त किया गया।
समारोह में संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत, सेनाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया,
प्रदेश संयोजक कुंदनसिंह मुहामी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं
गोपनियता की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का मसूदा
में जोरदार स्वागत करते हुए मुख्य बाजार में जुलुस निकाला गया।

error: Content is protected !!