केंद्रीय परिशद में सदस्य बनने लिए वैद्य रघुनंदन षर्मा ने भरा नामांकन

untitledभारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिशद नई दिल्ली मंे सदस्य बनने के लिए वैद्य रघुनंदन षर्मा ने जोधपुर में धूमधाम से नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके नामांकन भरने के दौरान बारां से भी बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सक जोधपुर पहुंकर नामांकन जुलूस में षामिल हुए। रविवार को जोधपुर से बारां लौटे राजस्थान आयुर्वेद विभाग चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. धर्मेंद्र षर्मा ने बताया कि वैद्य षर्मा का नामांकन पत्र भरने के लिए प्रदेषभर से बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सक पहुंचे थे। जिनमें विष्वविद्यालय, महाविद्यालय व आयुर्वेद विभाग के लगभग 500 चिकित्सक षामिल हुए। वैद्य षर्मा के 25 अक्टूबर को कोटा आगमन पर बारां जिला चिकित्सक संघ की अगुवाई में में 101 स्वागतद्वार लगवाकर तथा 51 किलो के पुश्पाहार से उनका स्वागत किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डाॅ. षर्मा ने बताया कि हाड़ोती संभाग से निर्भिक, विवेकषील व विचारषील प्रत्याषी के रूप में डाॅ. रघुनंदन षर्मा को सभी जगह से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में आयुर्वेद को नई दिषा व दषा प्रदान की है। वे इस चुनाव में भारी बहुमत से केंद्रीय परिशद के सदस्य चुने जाएंगे।

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!